Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thug Life Box Office Collection Day 1: तमिल की टॉप 3 मूवीज में जगह बनाना Kamal Haasan के लिए मुश्किल? बस यहां हुई चूक

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:04 PM (IST)

    कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 से होगी जिसकी कास्ट काफी पावरफुल है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और मूवी कल यानी 6 जून को सिनेमाघरों में आ रही जबकि ठग लाइफ आज रिलीज हो चुकी है। जानिए कितना रहा फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन?

    Hero Image
    कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का कलेक्श (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमल हासन और मणिरत्नम की ठग लाइफ आखिरकार गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म काफी ज्यादा विवादों में भी रही। कमल हासन की तमिल-कन्नड़ टिप्पणी की वजह से बवाल मचा और उनसे माफी मांगने के लिए कहा गया । हालांकि एक्टर ने इसके लिए मना कर दिया। इस वजह से फिल्म को कर्नाटक में छोड़कर पूरे भारत में रिलीज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन और मणिरत्नम ने साथ किया काम

    हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है और विरोध का इसके ऊपर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं और लोगों को मणिरत्नम और कमल हासन की फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें भी हैं।

    यह भी पढ़ें: Thug Life Review: 'रावण' से भी ज्यादा खराब है 'ठग लाइफ', कहानी जानकर खुद को 'ठगा' महसूस करेंगे दर्शक?

    टॉप 3 में नहीं बना पाएगी जगह?

    लेकिन जिस तरह से मणिरत्नम की फिल्म कमाल करती हैं वैसा होता नजर नहीं आ रहा। पहले दिन फिल्म ने औसत ओपनिंग ली। कई लोगों ने फिल्म के खराब प्रदर्शन की तुलना हासन की इंडियन 2 से भी की, जो बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी। नेगेटिव रिव्यू की वजह से इसके कलेक्शन पर असर पड़ा जिसकी वजह से ये सूर्या अभिनीत रेट्रो के पहले दिन के कलेक्शन को नहीं पछाड़ पाई है। जबकि गुड बैड अग्ली 2025 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर फिल्मों की सूची में है जिसने 28.15 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे स्थान पर अजित कुमार की विदमुयार्ची 25.5 करोड़ कलेक्शन के साथ है और तीसरे नंबर पर रेट्रो 17.25 करोड़ कलेक्शन के साथ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Raaj Kamal Films International (@rkfioffl)

    कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?

    वहीं अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क के अनुसार, कमल हासन अभिनीत फिल्म ठग लाइफ ने गुरुवार को कुल 50.51 प्रतिशत की तमिल ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें सुबह के शो में 50.66 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि दोपहर के शो में 50.35 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। अब तक, अधिकतम ऑक्यूपेंसी पांडिचेरी (74 प्रतिशत) में दर्ज की गई। फिल्म पहले दिन 11.67 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

    किस वजह से प्रभावित हुआ कलेक्शन?

    नेगेटिव रिव्यू से फिल्म के कलेक्शन पर काफी फर्क पड़ा है। दूसरा मणिरत्नम और हासन की जोड़ी से फैंस को उम्मीद थी कि वो कमाल करेंगे, लेकिन कहानी में दम नहीं था। एक और बात यह है कि फिल्म को कर्नाटक में प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे लगभग 35 करोड़ से 40 करोड़ का नुकसान हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Thug Life X Review: क्या हाउसफुल 5 पर भारी पड़ेगी Kamal Haasan की ठग लाइफ? जनता ने सुना दिया फैसला

    comedy show banner
    comedy show banner