Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thug Life X Review: क्या हाउसफुल 5 पर भारी पड़ेगी Kamal Haasan की ठग लाइफ? जनता ने सुना दिया फैसला

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:06 AM (IST)

    समरी- कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म कई विवादो के बाद फाइनली ऑडियंस के हवाले हो चुकी है। ये पैन इंडिया रिलीज फिल्म अक्षय कुमार की मूवी हाउसफुल 5 से महज एक दिन पहले सिनेमाघरो में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों ने भी बता दिया है कि ठग लाइफ की कहानी उन्हें अच्छी लगी है या नहीं।

    Hero Image
    ठग लाइफ को लेकर दर्शकों का फैसला/ फोटो - IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार कमल हासन और तृषा कृष्णन की फिल्म 'ठग लाइफ' अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 से एक दिन पहले थिएटर में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को कन्नड़ और तमिल भाषा को लेकर हुए विवाद के बाद कर्नाटक में रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन उसके अलावा फिल्म पैन इंडिया रिलीज हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पांच जून के दर्शकों के हवाले हो चुकी इस मूवी में कमल हासन ने अपने से 23 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ लिप लॉक सीन भी दिया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। लंबे इंतजार के थिएटर में आई इस फिल्म को लेकर दर्शकों का फैसला भी आ चुका है। पोन्नियिन सेल्वन-2 के बाद ऑडियंस ने मणि रत्नम की इस फिल्म को पास किया या फेल, यहां पर पढ़ें रिव्यू:

    दर्शकों को कैसी लगी कमल हासन की ठग लाइफ?

    मणि रत्नम के निर्देशन में बानी ये फिल्म एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है। फिल्म का बजट 180 करोड़ के आसपास है। मूवी की कहानी अपराध और धोखेबाजी से जुड़ी है, जहां दो भाई एक बच्चे को बचाते हैं और उसका बचपन से पालन पोषण करते हैं। सालों बाद, जब शक्तिवेल के साम्राज्य में हत्या की कोशिश होती है और दोनों भाइयों में शक पैदा हो जाता है। ऐसे ही कहानी आगे बढ़ती है और फिल्म में काफी एक्शन है। दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी है, इसका फैसला उन्होंने एक्स अकाउंट पर सुनाया है।

    यह भी पढ़ें: Thug Life First Review: पैसा वसूल या निकली फिजूल! आ गया Kamal Haasan की ठग लाइफ का पहला रिव्यू

    thug life x review

    Photo Credit- X Account

    एक यूजर ने लिखा, "एक शब्द में कहना चाहूंगा कि ये फिल्म बिल्कुल ही निराशाजनक है। मणि रत्नम के करियर की सबसे बकवास मूवी है। कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया है, इसके अलावा ए आर रहमान का म्यूजिक भी अच्छा है। इसके अलावा मूवी में सबकुछ बेकार है"।

    thug life x review

    Photo Credit- X Account

    दूसरे यूजर ने लिखा, "कल्ट-क्लासिक और शानदार पहला हाफ, ये मूवी स्टाइल में शुरू होती है, शुरुआत में थोड़ी सी फेमिलियर है, लेकिन उसके बाद कहानी पर अच्छी पकड़ बनी है। कमल हासन ने बहुत ही अच्छा काम किया है"।

    thug life

    Photo Credit- X Account

    परफॉर्मेंस अच्छी, लेकिन कहानी एकदम घिसी पिटी 

    एक अन्य यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, "प्रेडिक्टेबल, पासेबल और रूटीन स्टोरी है, इनके पास ऑफर करने के लिए कुछ भी नया नहीं है। कैमरा वर्क अच्छा है और फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है। तृषा कृष्णन और कमल हासन के बीच लिपलॉक सीन की कोई जरुरत नहीं थी"। 

    thug life x review

    Photo Credit- X Account

    एक और यूजर ने लिखा, "फिल्म की कहानी पूरी प्रेडिक्टेबल थी, इन्होंने वही  दिखाया, जो ट्रेलर में दिखाया था। कमल हासन और सिंबु ने अच्छा काम किया है। मणि रत्नम की मूवी की कहानी बिल्कुल फ्लैट है। ठग लाइफ ने दर्शकों को पूरी तरह से निराश किया है। 

    यह भी पढ़ें: Thug Life Advance Booking: विरोध के बावजूद फिल्म की एडवांस बुकिंग में बंपर शुरुआत, पहले दिन डबल डिजिट हुई पार

    comedy show banner
    comedy show banner