Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thug Life Advance Booking: विरोध के बावजूद फिल्म की एडवांस बुकिंग में बंपर शुरुआत, पहले दिन डबल डिजिट हुई पार

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 02:16 PM (IST)

    साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) की चर्चा हर तरफ हो रही है। फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच इसके एडवांस बुकिंग कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं मूवी पर कंट्रोवर्सी का असर पड़ा है या नहीं।

    Hero Image
    ‘ठग लाइफ’ की बंपर एडवांस बुकिंग (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thug Life Advance Booking: कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन विवादों ने भी इसका पीछा नहीं छोड़ा। रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और पहले दिन इसने शानदार कमाई की है। आइए जानते हैं बुकिंग और विवाद की पूरी कहानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन, सिम्बू, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, अभिरामी और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे सितारे नजर आएंगे। मणिरत्नम की यह फिल्म अपने दमदार ट्रेलर और म्यूजिक से पहले ही चर्चा में है। फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    पहले दिन एडवांस बुकिंग का धमाल

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठग लाइफ’ ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन 3.92 करोड़ रुपये की टिकट बिक्री की। वहीं, ब्लॉक सीट्स से 10.66 करोड़ रुपये की कमाई हुई, यानी कुल 14.59 करोड़ रुपये पहले दिन ही बटोर लिए। यह आंकड़ा फिल्म के प्रति दर्शकों के क्रेज को दिखाता है, लेकिन कर्नाटक में बैन के कारण कमल हासन को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'आज रिलीज होती तो जला दिए जाते थिएटर्स', Thug Life से पहले मणि रत्नम की इस फिल्म पर मचा था बवाल

    कर्नाटक बैन से 12-15 करोड़ का नुकसान

    ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ के रिलीज न होने से 12-15 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। फिर भी, सोशल मीडिया पर #IStandWithKamalHaasan ट्रेंड कर रहा है, और फैंस कमल हासन के समर्थन में पोस्ट शेयर कर रहे हैं। यह विवाद फिल्म की रिलीज को और चर्चा में ला रहा है।

    Photo Credit- X

    विवाद की जड़ क्या है?

    विवाद तब शुरू हुआ जब कमल हासन ने चेन्नई में एक इवेंट में कहा, “मेरा परिवार और जिंदगी तमिल है। कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है, तो आप भी इसका हिस्सा हैं।” इस बयान से कर्नाटक में कई लोग नाराज हो गए। कन्नड़ रक्षक वेद जैसे संगठनों ने इसे कन्नड़ संस्कृति का अपमान बताया। बेंगलुरु, मैसूर, हुबली और बेलगावी में विरोध प्रदर्शन हुए, और कमल के पोस्टर जलाए गए। अब यह देखना बाकी है कि यह विवाद फिल्म की रिलीज पर कितना असर डालेगा।

    ये भी पढ़ें- Kamal Haasan के बयान से नाराज कर्नाटक सरकार, एक्टर की फिल्मों पर लग सकता है बैन