Thudarum Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस के बादशाह बनें मोहनलाल, हिंदी फिल्मों को पछाड़कर सिनेमाघरों में बनाया भौकाल
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्मों का जादू दर्शकों पर खूब चल रहा है। हाल ही में रिलीज हुई Thudarum ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 8 दिनों में कई हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने बेहतरीन कमाई के आंकड़े पार कर साबित कर दिया है कि मोहनलाल का स्टारडम आज भी बेहद मजबूत है। आइए एक नजर मूवी के कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thudarum Box Office Collection Day 8: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल का नाम फिल्मी दुनिया में बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने ये मकाम सालों की मेहनत और बेहतरीन एक्टिंग से हासिल किया है। उनके फैंस को हर नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है।
इस वक्त उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'थुडारम' (Thudarum) सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इस फिल्म में मोहनलाल ने एक ड्राइवर की भूमिका निभाई है, जो अपने परिवार से बेहद प्यार करता है। आइए जानते हैं फिल्म ने 8वें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल किया।
8 दिन में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन
'थुडारम' को काफी कम बजट में बनाया गया है, लेकिन फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही। पहले ही दिन इसने 5.24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह आंकड़ा फिल्म के बजट के हिसाब से काफी अच्छा माना जा रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन तक 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब जब फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं, तो इसने कुल 59.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस रफ्तार को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, वो भी सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस से।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Thudarum Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास नहीं, टॉप पर रहे मोहनलाल, वीक डे में बरसे झमाझम नोट
क्या है 'थुडारम' की कहानी?
'थुडारम' की कहानी एक आम इंसान की जिंदगी पर आधारित है, जिसकी दुनिया तब बदल जाती है जब उसकी प्यारी कार किसी कानूनी मुसीबत में फंस जाती है। इस इमोशनल और रियलिस्टिक कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया है। फिल्म में मोहनलाल और शोभना करीब 20 साल बाद एक साथ नजर आ रहे हैं।
Photo Credit- X
इसके अलावा फिल्म में प्रकाश वर्मा, बीनू पप्पू, फरहान फासिल, थॉमस मैथ्यू और भारतीराजा जैसे दमदार कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन थरुन मोइदीन ने किया है, जो पहले 'ऑपरेशन जावा' और 'सऊदी वेल्लाक्का' जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं।
साउथ बनाम बॉलीवुड
जहां एक तरफ बॉलीवुड 2024 में अब तक सिर्फ विक्की कौशल की 'छावा' जैसी एक बड़ी हिट दे पाया है, वहीं साउथ की फिल्म इंडस्ट्री लगातार एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर दे रही है। खासकर मलयालम सिनेमा, जो कंटेंट और परफॉर्मेंस दोनों में अव्वल साबित हो रहा है। मजबूत कहानियों और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर साउथ फिल्मों ने बॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।