Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Thudarum Box Office Report: 'केसरी 2' और 'जाट' का पत्ता काटकर मानेंगे Mohanlal, 5वें दिन के कलेक्शन से दिया अल्टीमेटम

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:13 AM (IST)

    Mohanlal की फिल्म Thudarum बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा रही है। रिलीज के साथ ही इसने मलयालम सिनेमा में बड़ा रिकॉर्ड बना लिया था। अब यह फिल्म हिंदी मूवीज को भी पछाड़ती नजर आ रही है। 64 साल के मोहनलाल की लोकप्रियता के आगे केसरी 2 और जाट का जादू फीका लग रहा है। पांचवें दिन के आंकड़े बताते हैं कि फिल्म जल्द ही नया इतिहास रच सकती है।

    Hero Image
    पांचवे दिन 'थुडारम' की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thudarum Box Office Collection Day 5: इस वक्त सिनेमाघरों में एक-दो नहीं बल्कि चार फिल्में एक साथ रिलीज हो चुकी हैं। अक्षय कुमार की केसरी 2, सनी देओल की जाट और इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' जैसी बॉलीवुड फिल्में थिएटर्स में चल रही हैं, लेकिन जो फिल्म सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, वो है साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की थुडारम (Thudarum Budget)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थुडारम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5

    मोहनलाल की ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जबकि बाकी बॉलीवुड फिल्में धीमी रफ्तार से चल रही हैं, थुडारम हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है। पहले दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 8.6 करोड़ हुआ और तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 10.5 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।

    Photo Credit- X

    सोमवार को भी, जो कि वीकडे था, थुडारम ने 7.15 करोड़ रुपये कमाए। वहीं पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 6.08 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह अब तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 36.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये आंकड़े सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स पर आधारित हैं और इनमें आगे बदलाव हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- करियर बचाने के लिए हीरोगिरी छोड़ी विलेन बना एक्टर, ताबड़तोड़ कमाई के बावजूद हिट नहीं करा पाए फिल्म

    बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटाने आए मोहनलाल

    जहां मोहनलाल की थुडारम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं केसरी 2 और जाट जैसी फिल्में पीछे छूटती दिख रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक केसरी 2 ने मंगलवार को अपने 12वें दिन सिर्फ 2.07 करोड़ की कमाई की, जबकि जाट का कलेक्शन 40 से 42 लाख रुपये के बीच ही रहा है। वहीं इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। हालांकि वीकेंड पर किसी भी मूवी का पासा पलट सकता है।

    Photo Credit- X

    कम प्रमोशन, ज्यादा कंटेंट में रखते हैं यकिन

    थुडारम की खास बात ये है कि फिल्म ने बिना किसी बड़े प्रमोशन या मार्केटिंग के भी शानदार सफलता हासिल की है। फिल्म का कंटेंट इतना दमदार है कि लोगों ने एक-दूसरे को इसके बारे में बताया और वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म को जबरदस्त बढ़ावा मिला।

    सोशल मीडिया पर मिल रहे पॉजिटिव रिव्यूज और फैंस की तारीफों ने फिल्म को और भी ऊंचाई तक पहुंचा दिया है। थुडारम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मोहनलाल अकेले अपने अभिनय के दम पर भीड़ खींच सकते हैं और बॉक्स ऑफिस पर छा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Thudarum Box Office Report: 'ग्राउंड जीरो'-'फुले' के बीच Mohanlal लाए तूफान, तीसरे दिन किया बमफाड़ कलेक्शन