Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thudarum Box Office Report: 'ग्राउंड जीरो'-'फुले' के बीच Mohanlal लाए तूफान, तीसरे दिन किया बमफाड़ कलेक्शन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:54 AM (IST)

    साउथ सुपरस्टार Mohanlal की फिल्में जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही हैं उससे कहना है गलत नहीं कि वह अकेले ही बॉलीवुड को टक्कर देने के लिए काफी हैं। एल 2 एम्पुरान के बाद अभिनेता थुडारम से सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रहे हैं। फिल्म की रिलीज को आज तीसरा दिन है और मूवी ने भारत में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पढ़िए कलेक्शन रिपोर्ट।

    Hero Image
    मोहनलाल की नई फिल्म थुडारम ने मचाया तहलका (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thudarum Box Office collection Day 3: मोहनलाल (Mohanlal) की हालिया रोमांचक फिल्म थुडारम सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। बिना किसी ग्रैंड प्रमोशन के भी मूवी अपनी कहानी और कास्ट के बदौलत थिएटर्स में चमक रही है। 5.24 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली फिल्म ने तीन दिनों में ही वह कमाल कर दिखाया है जिसे पूरा करने में बॉलीवुड की मूवीज को हफ्ता लग जाता है। आइए जानते हैं मोहनलाल की फिल्म की कलेक्शन रिपोर्ट क्या कहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे दिन 'फुले' और 'ग्राउंड जीरो' को मोहनलाल की मात

    फैमिली ड्रामा के तौर पर पेश की गई, थरुन मूर्ति द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है। मलयालम फिल्म ने विदेशी बाजारों में अपनी जबरदस्त धाक जमा रखी है। पहले दिन 5.25 करोड़ की कमाई करने के बाद इस फिल्म ने दूसरे दिन 8.45 करोड़ की कमाई की थी जिसे देखकर कहा जाता है कि ये काफी अच्छा उछाल था।

    Photo Credit- X

    वहीं तीसरे दिन आते आते थुडारम ने 10.89 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 24.58 करोड़ हो गया है। वहीं 'फुले' और 'ग्राउंड जीरो' की बात करें तो इन फिल्मों का कलेक्शन महज 1 से 2 करोड़ में सिमटकर रह गया है।

    ये भी पढ़ें- 'Chhaava' की 800 करोड़ की कमाई का असली हीरो कौन? विक्की कौशल नहीं, इस किरदार के लिए उमड़ा था दर्शकों का सैलाब

    दुनियाभर में भी चमके मोहनलाल

    सिर्फ भारत ही नहीं ये फिल्म विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है। रिलीज के तीन दिनों में मूवी ने वर्ल्डवाइड 41.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। आईएमडीबी की तरफ से भी फिल्म को 8.5 की रेटिंग दी है। यह फिल्म विदेशी क्षेत्रों में मलयालम सिनेमा की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।  दिलचस्प बात यह है कि इस पारिवारिक ड्रामा ने विदेशों में मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लूसिफर' (2019) के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

    Photo Credit- X

    थुडारम के बारे में...

    थारुण मूर्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, अर्जुन अशोकन और शोभना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है जो एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में मोहनलाल एक स्टंट मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो अब कैब चलाता है। एक दिन उसकी गाड़ी में ड्रग्स मिलने के बाद उसे जब्त कर लिया जाता है। इसके बाद कहानी एक रहस्यमय मोड़ लेती है और मोहनलाल का किरदार भी बदलने लगता है। कई लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी काफी हद तक दृश्यम से मिलती है।

    ये भी पढ़ें- Ground Zero Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस के ग्राउंड पर नहीं चला इमरान हाशमी का जादू! तीसरे ही दिन हुआ ऐसा हाल