करियर बचाने के लिए हीरोगिरी छोड़ विलेन बना एक्टर, ताबड़तोड़ कमाई के बावजूद हिट नहीं करा पाए फिल्म
कई बार सिल्वर स्क्रीन पर हीरो की छवी रखने वाला हीरो का करियर भी ट्रैक से भटक जाता है। इसके लिए अभिनेता अपने किरदारों के साथ एक्सपेरीमेंट करते रहते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही एक अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने हीरोगिरी विलेन का रोल प्ले किया था। फिल्म ने कमाई तो खूब की थी मगर फिर उसे आज फ्लॉप दर्जा मिला हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल के वर्षों में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है—जहां हीरो अपनी छवि से बाहर निकलकर विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे इस लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन आज बात उस एक्टर की, जिसने अपनी सुपरस्टार छवि छोड़कर खलनायक का रोल चुना, और फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 की।
रजनीकांत के साथ किया धमाकेदार स्क्रीन शेयर
साल 2018 में रिलीज हुई 2.0 फिल्म, 2010 में आई ब्लॉकबस्टर रोबोट का सीक्वल थी। इस बार रजनीकांत के अपोजिट विलेन के तौर पर नजर आए अक्षय कुमार, जो इस फिल्म के जरिए तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रहे थे। फिल्म में एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं। डायरेक्टर एस. शंकर ने इस विजुअल ग्रैंड फिल्म को बड़े पैमाने पर तैयार किया था।
Photo Credit- X
543 करोड़ के बजट वाली सबसे महंगी फिल
2.0 का बजट ही फिल्म की सबसे बड़ी खासियत थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म करीब 543 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी, जो इसे उस समय की भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाती है। अक्षय कुमार के किरदार ‘पक्षीराजन’ के मेकअप, कॉस्ट्यूम और वीएफएक्स पर भारी-भरकम खर्च किया गया। उनके डरावने लुक ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को उतना बांध नहीं पाई।
ये भी पढ़ें- रूह कंपा देंगी टर्किश सिनेमा की ये 5 सबसे खौफनाक फिल्में, अपने दम पर उठाए देखने का रिस्क
विजुअल इफेक्ट्स में रचा गया इतिहास
फिल्म में करीब 1 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन और हजारों डमी डिवाइसेज़ का इस्तेमाल हुआ। दुनियाभर के 3,000 से ज्यादा तकनीशियनों ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को आकार दिया। इसका वीएफएक्स इंटरनेशनल लेवल का था, मगर कहानी और स्क्रीनप्ले को लेकर दर्शकों और समीक्षकों की राय बंटी रही।
Photo Credit- X
बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही फिल्म
2.0 ने भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर 407 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 723 करोड़ रुपये की कमाई की। इतनी कमाई के बावजूद, भारी बजट की वजह से इसे सिर्फ "एवरेज" माना गया। फिल्म से उम्मीदें काफी ऊंची थीं, लेकिन ये उन पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।