Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Diplomat Collection Day 11: आईपीएल के बीच लड़खड़ाई जॉन अब्राहम की फिल्म, सोमवार को इतनी हुई कमाई

    जॉन अब्राहम (John Abraham) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। छावा की मजबूत पकड़ के बीच मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे से ही सही बेहतर प्रदर्शन शुरू किया। लीड एक्टर के तौर पर जॉन के काम को सराहना भी मिली। लेकिन 11वें दिन एक बार फिर फिल्म की कमाई (The Diplomat Collection Day 11) में गिरावट का दौर शुरू हो गया।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 24 Mar 2025 10:19 PM (IST)
    Hero Image
    द डिप्लोमैट की 11वें दिन की कमाई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के चुनिंदा दमदार एक्टर की लिस्ट में जॉन अब्राहम का नाम शामिल किया जाता है। साल 2025 में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म द डिप्लोमैट ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। प्रशंसकों के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। 14 मार्च को होली की छुट्टी के दिन थिएटर्स में रिलीज होने का कोई बड़ा फायदा फिल्म को नहीं मिला। इसके बाद आगामी दिनों में कलेक्शन जरूर बढ़ा है। आइए जानते हैं कि फिल्म कमाई के मोर्चे पर कैसा प्रदर्शन कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरदार की जरूरत को जॉन अब्राहम बेहतरीन ढंग से समझते हैं। इसका परिचय उनकी द डिप्लोमैट फिल्म में भी देखने को मिला है। एक्टर के शानदार काम की खूब सराहना की जा रही है। इस पॉलिटिकल ड्रामा मूवी में उन्होंने आईएफएस अधिकारी जे.पी सिंह का किरदार निभाया है। बता दें कि फिल्म रियल घटना पर आधारित है। 

    द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

    शिवम नायर की निर्देशित द डिप्लोमैट ने 4 करोड़ की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की। इसके बाद फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ा, लेकिन दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर होती नजर आई। 

    ये भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 9: ‘द डिप्लोमैट’ की बढ़ी रफ्तार! 9वें दिन ‘छावा’ के बीच चुपके से कमा लिए इतने करोड़

    Photo Credit- Instagram

    11वें दिन जॉन अब्राहम की फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर गिरावट का दौर शुरू हो चुका है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक ऐसा पहली बार हुआ है, जब फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है। रविवार को 2.75 करोड़ की कमाई के बाद सोमवार को फिल्म ने महज 69 लाख कमाए हैं। बता दें कि यह आंकड़ा खबर लिखे जाने तक का है। इसमें बदलाव होना संभावित है। 

    किन वजहों से कम हुई फिल्म की कमाई?

    वीकेंड की तुलना में वीकडे पर फिल्म थोड़ा कम ही कलेक्शन कर पाती है, लेकिन द डिप्लोमैट की कमाई में सामान्य से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। इसके कई कारण हो सकते हैं। सबसे बड़ी वजह तो छावा फिल्म की मजबूत पकड़ हो सकती है। विक्की कौशल स्टारर मूवी को अभी तक दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जॉन की मूवी पर भारी पड़ती नजर आ रही है। 

    Photo Credit- Instagram

    इसके अलावा आईपीएल शुरू हो चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट लवर्स फिल्मों की जगह घर पर बैठकर मैच का लुत्फ उठाना ज्यादा पसंद करते हैं। एक वजह यह भी हो सकती है कि लोग सिनेमाघरों में इन दिनों जाना पसंद नहीं कर रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर 'द डिप्लोमैट' का यूटर्न, संडे को कमाई में छावा को दे डाली टक्कर