The Diplomat Collection Day 9: ‘द डिप्लोमैट’ की बढ़ी रफ्तार! 9वें दिन ‘छावा’ के बीच चुपके से कमा लिए इतने करोड़
जॉन अब्राहम की फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ने मजबूत पकड़ अभी तक बना रखी है। ऐसे में फिल्म के लिए बड ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इंडस्ट्री के चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जो दमदार एक्टिंग की बदौलत फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इस साल उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म द डिप्लोमैट रिलीज हुई। इसमें एक्टर लीड रोल में नजर आए हैं। हालांकि, वह विलेन के रोल में भी बेहतरीन काम करते हैं। इसका उदाहरण शाह रुख खान की पठान फिल्म में देखने को मिला था। आइए जानते हैं कि जॉन अब्राहम की लेटेस्ट फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन कर लिया है।
शिवम नायर की निर्देशित द डिप्लोमैट आईएफएस अधिकारी जे.पी सिंह की कहानी पर आधारित है। बता दें कि उन्होंने तात्कालिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से एक लड़की को भारत लाने की कोशिश की थी। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में जॉन अब्राहम के काम की भी सराहना की गई है।
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जॉन अब्राहम की लेटेस्ट फिल्म को होली की छुट्टी का कोई बड़ा फायदा नहीं मिला था। 4 करोड़ की ओपनिंग के साथ मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की। शुरुआती कुछ दिनों में कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन फिर फिल्म धीमी रफ्तार से चलने लगी। खैर, अब वीकेंड पर कमाई के मोर्चे पर द डिप्लोमैट को नई उम्मीद मिलती नजर आई है।

Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 8: छावा पर भारी पड़ गई जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट', शुक्रवार को कमाई में दी टक्कर
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 1.39 करोड़ का कलेक्शन (The Diplomat Collection Day 9) कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में फेरबदल होना भी संभावित है। इसके बावजूद दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद यह द डिप्लोमैट का अब तक का सबसे ज्यादा कमाई का आंकड़ा है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में कलेक्शन कितनी तेजी से बढ़ता है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो जॉन अब्राहम की मूवी ने भारत में 21.79 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Photo Credit- Instagram
वर्ल्डवाइड कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन?
रिपोर्ट के मुताबिक, द डिप्लोमैट को 20 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इस आंकड़े को फिल्म पार कर चुकी है। इसके अलावा, वर्ल्डवाइड कमाई के मोर्च पर फिल्म मुनाफे में है। सैकनिल्क के मुताबिक, डिप्लोमैट ने 8वें दिन वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन किया था। 1.50 करोड़ का इजाफा होने के बाद फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई अब 28.30 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि ओवरसीज कलेक्शन 4 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
छावा की वजह से फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना जरूर करना पड़ा है, लेकिन अब धीमी रफ्तार से ही सही फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 7: ‘छावा’ की नाक नीचे से ‘द डिप्लोमैट’ ने उड़ाई मोटी रकम, 7वें दिन की शॉकिंग कमाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।