The Diplomat Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर 'द डिप्लोमैट' का यूटर्न, संडे को कमाई में छावा को दे डाली टक्कर
जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। धीमी ओपनिंग के बाद फिल्म ने धीरे से ही सही बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनानी शुरू की। इतना ही नहीं फिल्म विक्की कौशल की छावा को भी टक्कर देती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि 10वें दिन द डिप्लोमैट की कमाई (The Diplomat Collection Day 10) का क्या हाल रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। फिल्मी दुनिया में उनका नाम चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल है, जो काम की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। किरदार हीरो का हो या फिर विलेन का जॉन पूरी मेहनत से उसकी जरूरत को पूरा करते हैं। इस साल उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म द डिप्लोमैट रिलीज हुई। इसमें उन्होंने लीड रोल की भूमिका अदा की है। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर मूवी कैसा प्रदर्शन कर रही है।
विक्की कौशल स्टारर छावा की धूम के आगे किसी फिल्म का अच्छा प्रदर्शन करना इन दिनों बड़ी चुनौती बना हुआ है। सलमान खान की सिकंदर से उम्मीद है कि यह लक्षमण उतेकर की निर्देशित छावा को पछाड़ पाएगी। खैर, जॉन अब्राहम की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ से शुरुआत की। इसके बाद दो दिनों तक फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर आया, लेकिन फिर गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर यूटर्न लिया है।
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जॉन अब्राहम के काम की सराहना इस फिल्म में भी की जा रही है। दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद फिल्म ने रविवार यानी दसवें दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। ऐसा कहा जा सकता है कि फिल्म अब लोगों के बीच पकड़ बनाने में सफल होती नजर आ रही है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 8: छावा पर भारी पड़ गई जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट', शुक्रवार को कमाई में दी टक्कर
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 10वें दिन शिवम नायर की निर्देशित फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। खबर लिखे जाने तक मूवी ने 2.51 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। कुल मिलाकर फिल्म ने अभी तक 25.41 करोड़ की कमाई कर ली है।
क्या छावा का पड़ा फिल्म की कमाई पर असर?
जॉन अब्राहम की फिल्म इन दिनों अच्छा प्रदर्शन जरूर कर रही है, लेकिन मूवी की कमाई पर छावा का असर जरूर पड़ा है। दरअसल, जिस समय द डिप्लौमेट फिल्म रिलीज हुई उस समय छावा मजबूत पकड़ बना चुकी थी। ऐसे में द डिप्लोमैट को दर्शकों की कमी से गुजरना पड़ा। खैर, अब लग रहा है कि फिल्म कमाई के मामले में विक्की कौशल की फिल्म को टक्कर दे सकती है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी का कलेक्शन वीकडे में कैसा रहता है।
Photo Credit- Instagram
द डिप्लोमैट की कहानी के बारे में बात करें, तो यह आईएफएस अधिकारी जे.पी सिंह की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। उन्होंने तात्कालिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से एक लड़की को भारत लाने की बेहतरीन कोशिश की थी। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें जॉन अब्राहम ने बतौर लीड एक्टर शानदार काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।