The Bhootnii Collection Day 4: संडे को 'भूतनी' का तांडव! रेड 2 के आगे Sanjay Dutt की मूवी ने कर डाली इतनी कमाई
The Bhootnii Box Office Collection Day 4 2 घंटे 10 मिनट की हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी सिनेमाघरों में रेड 2 के साथ रिलीज हुई थी। कम बजट में बनी फिल्म में संजय दत्त मौनी रॉय और सनी सिंह थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही है इसका रिजल्ट भी सामने आ गया है। जानिए द भूतनी का चौथे दिन का कलेक्शन।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Bhootnii Day 4 Box Office Collection: हॉरर फिल्मों का क्रेज बहुत तगड़ा है। पिछले साल कई हॉरर-कॉमेडी मूवीज ने सिनेमाघरों में कब्जा किया था और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इस साल हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म द भूतनी आई है जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मौनी रॉय (Mouni Roy) मुख्य भूमिका में हैं।
द भूतनी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसी दिन अजय देवगन की थ्रिलर ड्रामा रेड 2 (Raid 2) भी आई। मोस्ट अवेटेड फिल्म के साथ द भूतनी का क्लैश हुआ और इसने हॉरर-कॉमेडी फिल्म को झटका दिया। कम बजट में बनी फिल्म ने पहले दिन बहुत धीमी शुरुआत की थी लेकिन संडे को कमाई में बढ़ोतरी आई है।
रविवार को द भूतनी ने चलाया जादू
सिद्धांत कुमार सचदेव के निर्देशन में बनी फिल्म द भूतनी ने पिछले चार दिनों में अच्छा कारोबार कर लिया है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई लाखों में सिमट गई थी, लेकिन चौथे दिन करोड़ों में कमाई हुई है। सैकनिल्क के मुताबिक, हॉरर कॉमेडी जॉनर की द भूतनी ने रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से टोटल कलेक्शन 3 करोड़ के पार पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- The Bhootnii ने Raid 2 को दिखाई आंख? आ गया संजय दत्त-मौनी रॉय की फिल्म का पहले दिन का रिजल्ट
द भूतनी का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- पहला दिन - 65 लाख रुपये
- दूसरा दिन - 62 लाख रुपये
- तीसरा दिन - 86 लाख रुपये
- चौथा दिन - 1.06 करोड़ रुपये
लाइफटाइम कलेक्शन - 3.19 करोड़ रुपये
रेड 2 ने बजाई बैंड?
करीब 25 से 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी द भूतनी का प्रमोशन ज्यादा बड़े लेवल पर नहीं हुआ और ना ही इसका ज्यादा बज था। हालांकि, द भूतनी के साथ सिनेमाघरों में आई रेड 2 काफी चर्चित फिल्म थी और इसने हॉरर कॉमेडी को पछाड़ दिया। रेड 2 ने मात्र चार दिन के अंदर 70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
क्या है द भूतनी की कहानी?
सेंट विंसेंट कॉलेज में वर्जिन ट्री हर वैलेंटाइन डे पर एक आत्मा को जगाती है जो सच्चे प्यार की चाहत से अट्रैक्ट होती है। तभी शांतनु (सनी सिंह) भूतनी को जगाता है और शुरू होता है खौफ का तांडव। संजय दत्त ने बाबा की भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।