Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Bhootnii ने Raid 2 को दिखाई आंख? आ गया संजय दत्त-मौनी रॉय की फिल्म का पहले दिन का रिजल्ट

    The Bhootnii Box Office Collection सिद्धांत सचदेव द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म द भूतनी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पलक तिवारी और सनी सिंह संजय दत्त और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं। आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 02 May 2025 06:55 PM (IST)
    Hero Image
    भूतनी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय दत्त की लेटेस्ट हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ पलक तिवारी, सनी सिंह और मौनी रॉय भी नजर आईं। मौनी रॉय ने फिल्म में मोहब्बत का रोल निभाया है। वहीं संजय दत्त फिल्म में बाबा के रोल में नजर आए जो उस भूत को भगाने का प्रयास करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में कौन-कौन से किरदार आए नजर

    अपनी दिलचस्प कहानी के बावजूद, भूतनी ने अभी तक कोई खास परफॉर्म नहीं किया है। लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन को लेकर कोई खास उत्सुकता नहीं है। यह प्रोजेक्ट पलक तिवारी की दूसरा प्रोजेक्ट है। पलक ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था। सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पलक तिवारी ने अनन्या का रोल प्ले किया है और यूट्यूबर निकुंज लोटिया (BeYouNick) साहिल के किरदार में नजर आए। आसिफ खान भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हॉरर कॉमेडी होने के बावजूद फिल्म से कॉमेडी के पंचेज काफी ज्यादा मिसिंग थे। कलाकार बस बीच-बीच में वन लाइनर पंचेज मार रहे थे जोकि काफी ज्यादा बिखरे हुए लग रहे थे।

    यह भी पढ़ें: The Bhootnii Review: लव स्‍टोरी में हॉरर-कॉमेडी का तड़का, बदल गया भूत भगाने का तरीका; क्‍यों देखने जाएं यह मूवी?

    कितना रहा फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन?

    वहीं अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी आ गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 65 लाख का कलेक्शन किया जोकि संजय दत्त की फिल्म के हिसाब से काफी कम है। भूतनी 20 सालों में संजय दत्त की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, यह मौनी रॉय की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म और सनी सिंह की दूसरी सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा, भूतनी को साल 2025 की दूसरी सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म भी कहा जा रहा है जिसमें कई मशहूर सितारे नजर आए। पहले स्थान पर फुले है,जिसने पहले दिन 15 लाख रुपये कमाए।

    मौनी रॉय ने की संजय दत्त की तारीफ

    वहीं बीते दिनों मौनी रॉय ने संजय दत्त की तारीफ करते हुए आईएएनएस से कहा,"मैं संजय सर की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मेरा मतलब है, कौन नहीं है? वह बहुत अनुभवी अभिनेता हैं, लेकिन उन्होंने एक बार भी सेट पर इसका दिखावा नहीं किया। वह हमेशा हमारा मार्गदर्शन करने, हमें सिखाने, हमें अपना अनुभव देने, अपनी सीख साझा करने के लिए मौजूद रहते थे। मैं स्वाभाविक रूप से उनके जैसे कद के व्यक्ति से बहुत डरी हुई थी, लेकिन उन्होंने मुझे सहज महसूस कराना सुनिश्चित किया और हम सभी के लिए सुलभ थे"।

    यह भी पढ़ें: रिश्ता कंफर्म! Palak Tiwari को सपोर्ट करने पहुंचे इब्राहिम अली खान, भाई संग दिखी स्पेशल बॉन्डिंग