Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TBMAUJ Collection Day 9: 'तेरी बातों में...' की बॉक्स ऑफिस पर चांदी, शनिवार की कमाई में आया बंपर उछाल

    Updated: Sat, 17 Feb 2024 11:14 PM (IST)

    रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर और कृति सेनन की रॉकिंग केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक ठीक-ठाक कमाई करती आई है। रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी के तड़के से भी भरपूर इस फिल्म के जरिए पहली बार शाहिद और कृति की जोड़ी देखने को मिली है। 9 दिनों में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है।

    Hero Image
    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से शाहिद कपूर-कृति सेनन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Collection Day 9: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को पसंद किया जा रहा है। पहली बार शाहिद और कृति की सिजलिंग कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिस पर फैंस अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म शानदार कमाई कर रही है। 9 दिनों के अंदर ही इसने जादुई आंकड़ा छू लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के कलेक्शन में आया बंपर उछाल

    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पिछले दो दिनों से 2 से 3 करोड़ का कारोबार कर रही थी। वहीं,‌ वीकेंड में फिल्म की कमाई में बंपर उछाल देखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताया गया है कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के कलेक्शन में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।

    'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रोमांटिक कॉमेडी मूवी है, जो कि अमित जोशी और अराधना शाह के डायरेक्शन में बनी है। इस मूवी में कृति रोबोट की भूमिका में हैं, जिसकी लव स्टोरी एक आम इंसान शाहिद कपूर के साथ बनी है। इस यूनीक कॉन्सेप्ट पर आधारित फिल्म ने नौ दिनों में हाफ सेंचुरी पार कर ली है।

    'तेरी बातों में...' ने कर डाली इतनी कमाई

    शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने 5 करोड़ तक का कलेक्शन किया। इससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 52 करोड़ हो गया है। इसी के साथ ही मूवी साल 2024 की दूसरी 50 करोड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' ने ये खिताब अपने नाम किया, जो कि अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।

    यह भी पढ़ें: लाहौर 1947' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को दो साल की जेल, नहीं बनेगी सनी देओल और आमिर खान संग फिल्म?

    comedy show banner
    comedy show banner