TBMAUJ Box Office Day 18: शाहिद की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का बैठा भट्ठा, मंडे को लाखों में लुढ़की कमाई
Shahid Kapoor और कृति सेनन दोनों को ही अपनी हालिया रिलीज फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से काफी उम्मीदें थीं। इस फिल्म की शुरुआत को देखते हुए हर किसी को यही लगा था कि मूवी जोरदार बिजनेस करेगी लेकिन ऐसा नही हुआ। रिलीज के 18वें दिन ही शाहिद-कृति की मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना दम तोड़ दिया और कमाई लाखों में आ गिरी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। TBMAUJ Box Office Day 18 Collection: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से फैंस काफी उम्मीद लगाकर बैठे थे।
जिस तरह से फाइटर की जगह लेकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन की साई-फाई रोमांटिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि कबीर सिंह (Kabir Singh Movie)के बाद 'तेरी बातों में उलझा जिया' शाहिद कपूर के करियर की एक और बड़ी फिल्म साबित होगी।
हालांकि, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों के अंदर ही फिल्म का भट्ठा बैठ चुका है और मूवी की कमाई करोड़ों रुपए से लाखों में आ लुढ़की है। मंडे को कैसा हुआ फिल्म का कलेक्शन चलिए देखते हैं आंकड़े-
सोमवार को शाहिद-कृति की फिल्म ने कमाए बस इतने करोड़
9 फरवरी 2024 को वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के साथ निर्देशक अमित जोशी और अराधना साह ने दर्शकों को अलग तरह की लव स्टोरी परोसने की कोशिश की। हालांकि, जिस तरह से फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई हो रही है, उसे देखकर यही लग रहा है कि उन्हें ये लव स्टोरी कुछ खास रास नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें: TBMAUJ Collection Day 17: आर्टिकल 370 ने आते ही खत्म किया शाहिद-कृति की फिल्म का खेल, रविवार को इतना कारोबार
रविवार को एक बार फिर से 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खुद को संभालने की कोशिश की थी और 2 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। सोमवार को अचानक ही फिल्म का कलेक्शन लाखों में पहुंच चुका है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने मंडे को सिर्फ 8 लाख रुपए का कारोबार किया है।
18 दिनों में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने किया इतना कलेक्शन
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का कलेक्शन जिस तरह से गिर रहा है, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शाहिद कपूर और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर इस फिल्म का सफर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही खत्म हो जाएगा।
इस फिल्म ने 18 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर महज 74.35 करोड़ की नेट कमाई की और ग्रॉस 88 करोड़ तक धर्मेंद्र-डिंपल कपाड़िया स्टारर इस फिल्म का बिजनेस पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।