TBMAUJ Box Office Day 14: शाहिद-कृति की 'रोबोटिक' फिल्म की बैटरी हुई लो, 14 दिनों में किया बस इतना कारोबार
Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की शुरुआत तो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी लेकिन अब दो हफ्तों में ही ये फिल्म अपना दम तोड़ने लगी है। TBMAUJ की बैटरी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतनी ज्यादा लो हो गयी है कि 14 दिनों में भी मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। TBMAUJ Box Office Day 14 Collection: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। वैलेंटाइन डे वीक में इस साई-फाई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
जिस तरह से शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन स्टारर इस मूवी की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत हुई थी, लेकिन अब चंद दिनों में ही फिल्म का कारोबार सुस्त पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
दो हफ्तों में भी ये मूवी 100 करोड़ के मार्क तक नहीं पहुंच सकी है। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का गुरूवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा है, चलिए जानते हैं।
गुरूवार को सुस्त पड़ी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कहानी ने शुरुआत में फैंस को काफी आकर्षित किया है। रोबोट और इंसान की लव स्टोरी का कांसेप्ट लोगों को काफी भाया। जिस तरह से फिल्म की बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर पहले दिन कमाई हुई थी, हर किसी को यही उम्मीद थी कि कबीर सिंह के बाद एक बार फिर से शाहिद कपूर कोई नया रिकॉर्ड कायम करेंगे, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को 1.85 करोड़ के आसपास का बिजनेस करने वाली इस मूवी का गुरूवार को कलेक्शन और भी ज्यादा घट गया और फिल्म महज 1.77 करोड़ की ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर सकी।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 14 डेज कलेक्शन
- इंडिया नेट कलेक्शन- 66.07 करोड़ रुपए
- इंडिया ग्रॉस कलेक्शन- 66.07 करोड़ रुपए
- गुरूवार कलेक्शन - 1.77 करोड़ रुपए
14 दिनों में शाहिद- कृति की फिल्म की बस इतनी कमाई
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लिए 100 करोड़ कमाना भी बेहद ही मुश्किल हो रहा है। अब फिल्म की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब बैटरी काफी लो होती हुई दिखाई दे रही है। इस फिल्म ने 14 दिनों के अंदर इंडिया में नेट कलेक्शन केवल 66.07 करोड़ तक का किया है। ग्रॉस कलेक्शन इस फिल्म 77.2 करोड़ तक पहुंचा है।
इस फिल्म को टक्कर देने के लिए अब यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में आ चुकी है। हालांकि, फ्राइडे को सभी टिकटों प्राइज 99 रुपए है, ऐसे में फिल्म को वीकेंड पर फायदा होता है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।