Tere Ishk Mein Collection Day 1:आ गया तेरे इश्क में फिल्म का रिजल्ट, क्या तोड़ पाई 'सैयारा' का रिकॉर्ड?
Tere Ishk Mein Box Office: कृति सेनन और धनुष की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'तेरे इश्क में' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट सामने आ चुका है। 'सैयारा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद ये साल की तीसरी बड़ी रोमांटिक फिल्म है। इतने बज के बाद क्या पहले दिन फिल्म 'सैयारा' का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ पाई, नीचे पढ़ें डिटेल्स:

तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस डे 1 / फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'तेरे इश्क में' फाइनली सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस मूवी में फैंस को पहली बार धनुष और कृति सेनन की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिली। सैयारा से लेकर 'धड़क-2' और 'एक दीवाने की दीवानियत' जैसी फिल्मों के साथ ये साल रोमांस से भरपूर रहा है। खास बात ये है कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस साल रोमांटिक फिल्मों का दबदबा देखने को मिला।
जुनूनी इश्क की कहानी को दर्शाती 'तेरे इश्क में' को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से ही काफी प्यार मिला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी ताबड़तोड़ हुई थी। उम्मीद थी कि ये मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 से 30 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। अब कृति-धनुष की फिल्म के कमाई का पहले दिन का रिजल्ट सामने आ चुका है। तेरे इश्क में 'सैयारा' को कमाई में पहले दिन पीछे छोड़ पाई या नहीं, नीचे पढ़ें डिटेल्स:
शुक्रवार को 'तेरे इश्क में' को मिली इतनी ओपनिंग
म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' के साथ आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी तीसरी बार पर्दे पर आई। इस फिल्म को रांझणा का सीक्वल बताया जा रहा है। रांझणा में जहां कास्ट अलग होने की कहानी दिखाई गई है, तो वहीं इस फिल्म में उसी आशिक को प्यार में कुछ भी कर गुजरने वाला दर्शाया गया है। फिल्म के शुक्रवार का अर्ली कलेक्शन सामने आ चुका है और मूवी 'सैयारा' को मात देने से चूक गई है।
यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein OTT Release: थिएटर्स के बाद इस ओटीटी पर दिखेगा धनुष-कृति का इंटेंस लव, कब और कहां देखें फिल्म?
सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने डबल डिजिट में ओपनिंग की है। पांच भाषाओं में रिलीज 'तेरे इश्क में' ने पहले दिन तकरीबन 16.50 करोड़ से ओपनिंग ली है, जबकि सैयारा ने पहले दिन 21 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। हालांकि, ये फिल्म का अर्ली कलेक्शन हैं, ऐसे में अगर तेरे इश्क में सुबह तक तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में मिलाकर इतना कलेक्शन कर लेती है, तो ये निश्चित तौर पर सैयारा को पीछे छोड़ देगी।

एडवांस बुकिंग में की थी अच्छी कमाई
दरअसल, इस फिल्म में 1.9 लाख की टिकट बिक्री के साथ टोटल 4.49 करोड़ के आसपास की कमाई की थी, जिससे उम्मीद काफी बढ़ गई थी। धनुष जहां पैन इंडिया स्टार हैं, तो वहीं कृति की भी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रही हैं।

दोनों के स्टारडम से ट्रेड एनालिस्ट्स ये अंदाजा लगा रहे थे कि मूवी 25 करोड़ तो पार कर ही जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, फिल्म को ठीकठाक ओपनिंग मिल गई है। धनुष और कृति की फिल्म 'तेरे इश्क में' आगे कितनी दूर तक दौड़ेगी, इसका फैसला शनिवार और रविवार के कलेक्शन से होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।