Tere Ishk Mein Worldwide Collection: छठवें दिन धनुष-कृति की फिल्म का कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री
आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। कृति सेनन (Kriti Sanon) और धनुष (Dhanush) अभिनीत इस फिल ...और पढ़ें

तेरे इश्क में के एक सीन में धनुष और कृति (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आनंद एल राय की लव स्टोरी तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। रिलीज के एक हफ़्ते से भी कम समय में कृति सेनन और धनुष की फिल्म ने देश के साथ-साथ विदेश में भी कमाई के मामले में झंडे गाड़ रही है। दूसरे हफ्ते में मामूली गिरावट के बावजूद फिल्म ने वीकेंड आते-आते यह उपलब्धि हासिल की।
कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन?
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू ओपनिंग ली थी। पहले दिन फिल्म ने 16 करोड़ का कलेक्शन किया। इसमें हिंदी में फिल्म ने 15.25 करोड़ और तमिल में 75 लाख का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन का कलेक्शन 17 करोड़ और तीसरे दिन का 19 करोड़ रहा। उस हिसाब से सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 77.85 करोड़ का कुल कलेक्शन किया। वहीं भारत में इसने कुल 92.65 करोड़ का ग्रास कलेक्शन किया। वहीं अगल ओवरसीज के 8.50 करोड़ कलेक्शन को मिला लें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
-1764854344831.jpg)
यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein Collection Day 3: वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर धनुष की फिल्म का कब्जा, जमकर बरसे करारे नोट
इन फिल्मों से है तेरे इश्क में का मुकाबला
इस हिसाब से मात्र 6 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 101.15 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं धनुष की अन्य फिल्मों से कंपेयर करें तो तेरे इश्क को धनुष की पिछली फिल्म कुबेरा को पीछे छोड़ने के लिए 138.1 करोड़ रुपये,दे दे प्यार दे 2 को पछाड़ने के लिए 109.50 करोड़ रुपये और एक दीवाने की दीवानियत को पार करने के लिए 110.27 करोड़ रुपये कमाने होंगे। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक ड्रामा सैयारा की कमाई 569.75 करोड़ रुपये है।

क्या है फिल्म की कहानी
साल 2013 में आई रांझणा और 2011 में आई अतरंगी रे के बाद यह आनंद और धनुष की साथ में तीसरी फिल्म है। कहानी की इंटेंसिटी के कारण, तेरे इश्क में की तुलना रांझणा से की जा रही है। रिलीज से पहले फिल्म पर चर्चा करते हुए, धनुष ने प्रेस को बताया कि उनका किरदार शंकर दर्शकों को पसंद आने वाला है, लेकिन उसका अपना भावनात्मक भार है। फिल्म की कहानी मुक्ति और शंकर की लव स्टोरी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।