Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejas Box Office Day 6: बेदम निकली कंगना रनोट की तेजस, 'भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म' का नहीं चला जादू

    Tejas Box Office Collection Day 6 कंगना रनोट की हालिया रिलीज फिल्म तेजस की हालत खस्ता हो चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए अभी महज 6 दिन हुए है लेकिन कारोबार की हालत बदत्तर हो चुकी है। मेकर्स ने कंगना रनोट पर भरोसा कर पैसा तो लगा दिया लेकिन एक्ट्रेस इस जिम्मेदारी को उठा नहीं पाईं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 01 Nov 2023 10:49 PM (IST)
    Hero Image
    बेदम निकली कंगना रनोट की तेजस, (X Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tejas Box Office Collection Day 6: कंगना रनोट की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर धराशाई होने की कगार पर आ गई है। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए है और बिजनेस खत्म होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस बीते शुक्रवार 27 अक्टूबर को रिलीज हुई है। फिल्म के लिए कंगना रनोट ने खूब मेहनत भी की थी। इजरायल के राजदूत से मुलाकात करने से लेकर अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने तक, एक्ट्रेस ने प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी। हालांकि, फिल्म को इसका फायदा मिलते हुए दिख नहीं रहा है।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: 'तेजस' की सफलता के लिए राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचीं कंगना रनोट, कहा- 'आज मैं राममयी हूं'

    पहली एरियल एक्शन फिल्म हुई फेल

    तेजस को लेकर कंगना रनोट ने दावा किया था कि ये भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। रिलीज के बाद फिल्म में दर्शकों को कुछ भी अलग या खास नजर नहीं आ रहा है, जो तेजल के कलेक्शन से साफ पता चल रहा है।

    ओपनिंग रही निराशाजनक

    तेजस का बिजनेस रिलीज के बाद से लगातार गिर रहा है। महज चार दिनों में फिल्म का कलेक्शन करोड़ से गिरकर लाख में पहुंच गया। तेजस ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 1.25 करोड़ के साथ की थी।

    लुढ़का तेजस का बिजनेस

    वहीं, दूसरे दिन तेजस ने 1.30 करोड़ की कमाई। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया। तीन दिनों के बाद तेजस का बिजनेस एकदम से लुढ़क गया। चौथे दिन फिल्म ने महज 40 लाख कमाए। इसके बाद कमाई और गिर गई।

    6 दिन में किया कितना कलेक्शन

    तेजस ने रिलीज के पांचवे दिन सिर्फ 35 लाख रुपये कमाए। अब फिल्म के छठे दिन यानी बुधवार के कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 40 लाख का बिजनेस किया है। इसके साथ ही रिलीज के 6 दिनों में तेजस ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 4.90 करोड़ का नेट बिजनेस किया है।  

    यह भी पढ़ें- Tejas Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में निकली 'तेजस' की हवा, बस चार दिन में करोड़ से लाख में पहुंचा बिजनेस