Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejas की रिलीज से पहले कंगना रनोट बनीं बुआ, 'महाभारत' के इस कैरेक्टर पर एक्ट्रेस ने रखा भतीजे का नाम

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेजस के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस बीच तेजस (Tejas) की रिलीज से पहले कंगना के घर खुशियों की बहार आ गई है। कंगना के भाई अक्षित के घर किलकारी गूंजी है और एक्ट्रेस की भाभी ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस मामले पर कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 20 Oct 2023 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    कंगना रनोट की भाभी ने दिया बेटे को जन्म (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का नाम जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय में कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। कुछ दिन बाद एक्ट्रेस की ये पॉपुलर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में 'तेजस' (Tejas) की रिलीज से पहले कंगना रनोट के घर खुशियों की बहार आई है। कंगना रनोट के भाई अक्षित रनोट के घर एक नन्हा शहजादा आया है, क्योंकि कंगना की भाभी ने आज एक बेटे को जन्म दिया है।

    कंगना रनोट ने बुआ बनने की जताई खुशी

    बुआ बनने की सूचना को कंगना रनोट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस दौरान कंगना ने अपने नवजात भतीजे की तस्वीरों को भी साझा किया है। इन फोटो के कैप्शन में कंगना ने लिखा है- ''आज के खास दिन पर हमारे परिवार में एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। मेरे भाई अक्षित रनोट और भाभी रितू रनोट को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस तेजस्वी और मन को मोहने वाले बच्चे का नाम हमने अश्वथामा रनोट रखा है।

    आप सभी हमारे इस नन्हे शहजादे को अपना-अपना आशीर्वाद प्रदान करें। इस हर्ष की घड़ी में हम आप सभी के साथ खुशी बांट रहे हैं।'' इस तरह से सोशल मीडिया पर कंगना रनोट ने पहली बार बुआ बनने की खुशी को जाहिर को किया है।

    तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भतीजे को गोद में लिए कंगना बेहद खुश और इमोशनल नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं कंगना की मां, बहन और भाई भी इन फोटो में एक साथ दिखाई दे रहे हैं। आलम ये है कि कंगना की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

    जल्द ही 'तेजस' में नजर आएंगी कंगना

    हाल ही में साउथ सिनेमा की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' से फैंस दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनोट जल्द ही फिल्म 'तेजस' में नजर आने वाली हैं। इस मूवी में कंगना एक एयरफोर्स पायलट का रोल अदा कर रही हैं।

    'तेजस' के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि 'तेजस' की 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- Tejas: कंगना रनोट के गरबा लुक ने अहमदाबाद में ढहाया कहर, देखें 'तेजस' एक्ट्रेस का खूबसूरत नवरात्रि लुक