Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: 'तेजस' की सफलता के लिए राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचीं कंगना रनोट, कहा- 'आज मैं राममयी हूं'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 02:43 PM (IST)

    कंगना रनोट की पिछली फिल्म धाकड़ बुरी तरह फ्लॉप रही थी। फिल्म रिलीज होते ही चंद दिनों में औंधे मुंह गिर पड़ी थी। ऐसे में कंगना के लिए उनकी अगली फिल्म तेजस का हिट होना जरुरी हो गया है।

    Hero Image
    राम जन्मभूमि आयोध्या पहुंची कंगना रनोट, (Instagram Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनोट अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस लगातार प्रमोशन कर रही हैं। वहीं, अब तेजस के लिए कंगना रनोट श्रीराम के दर्शन करने राम जन्मभूमि अयोध्या जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट की पिछली फिल्म धाकड़ बुरी तरह फ्लॉप रही थी। फिल्म रिलीज होते ही चंद दिनों में औंधे मुंह गिर पड़ी थी। ऐसे में कंगना के लिए उनकी अगली फिल्म तेजस का हिट होना जरुरी हो गया है।

    रामलीला में पहुंची कंगना

    तेजस की सफलता के लिए कंगना रनोट हर पैंतरा अपना रही हैं। हाल ही में दशहरा के मौके पर एक्ट्रेस दिल्ली के लव कुश रामलीला में रावण का दहन करने पहुंची थीं। इसके साथ ही वो पहली महिला बन गईं, जिसने रावण का दहन किया।

    यह भी पढ़ें- Tejas के प्रमोशन के बीच कंगना रनोट की हुई अजीत डोभाल से मुलाकात, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर संग शेयर की फोटो

    श्रीराम के किए दर्शन

    कंगना रनोट ने अब 26 अक्टूबर को एक पोस्ट शेयर करके अपने राम जन्मभूमि के विजिट की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने साड़ी और हैवी कुंदन ज्वैलरी पहने अपनी एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में कहा- "आज मैं राममयी हूं। जन्मभूमि दर्शन करने जा रही हूं। जय श्री राम।"