Kangana Ranaut: 'तेजस' की सफलता के लिए राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचीं कंगना रनोट, कहा- 'आज मैं राममयी हूं'
कंगना रनोट की पिछली फिल्म धाकड़ बुरी तरह फ्लॉप रही थी। फिल्म रिलीज होते ही चंद दिनों में औंधे मुंह गिर पड़ी थी। ऐसे में कंगना के लिए उनकी अगली फिल्म तेजस का हिट होना जरुरी हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनोट अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस लगातार प्रमोशन कर रही हैं। वहीं, अब तेजस के लिए कंगना रनोट श्रीराम के दर्शन करने राम जन्मभूमि अयोध्या जाएंगी।
कंगना रनोट की पिछली फिल्म धाकड़ बुरी तरह फ्लॉप रही थी। फिल्म रिलीज होते ही चंद दिनों में औंधे मुंह गिर पड़ी थी। ऐसे में कंगना के लिए उनकी अगली फिल्म तेजस का हिट होना जरुरी हो गया है।
रामलीला में पहुंची कंगना
तेजस की सफलता के लिए कंगना रनोट हर पैंतरा अपना रही हैं। हाल ही में दशहरा के मौके पर एक्ट्रेस दिल्ली के लव कुश रामलीला में रावण का दहन करने पहुंची थीं। इसके साथ ही वो पहली महिला बन गईं, जिसने रावण का दहन किया।
यह भी पढ़ें- Tejas के प्रमोशन के बीच कंगना रनोट की हुई अजीत डोभाल से मुलाकात, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर संग शेयर की फोटो
श्रीराम के किए दर्शन
कंगना रनोट ने अब 26 अक्टूबर को एक पोस्ट शेयर करके अपने राम जन्मभूमि के विजिट की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने साड़ी और हैवी कुंदन ज्वैलरी पहने अपनी एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में कहा- "आज मैं राममयी हूं। जन्मभूमि दर्शन करने जा रही हूं। जय श्री राम।"
मंदिर से शेयर की तस्वीरें
कंगना रनोट ने दर्शन करने के बाद मंदिर से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस फोटो में श्रीराम के दर्शन करते हुए प्रसाद लेते हुए नजर आ रही हैं। इस विजिट में कंगना ने कुछ निर्माणधीन जगहों के भी दर्शन किए, जहां राम मंदिर बनाए जाएंगे। मंदिर से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने कहा, "वाह! मैं श्री हरि विष्णु की कृपापात्र हूं, उनकी भक्त हूं और आज मुझपे उनकी इतनी कृपा हुई कि मुझे श्री हरि विष्णु अवतार परम पूजनीय, महान धनुर्धारी, तेजस्वी योधा, तपस्वी राजा, मरियादापुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने को मिले। मेरी फिल्म तेजस में रामजन्मभूमि की विशेष भूमिका है, तो ऐसा मन हुआ की राम लल्ला के दर्शन करूं, धन्य भाग मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम …।"
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी तेजस ?
कंगना रनोट, फिल्म में महिला फाइटर पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है, जबकि प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला ने किया है। वहीं, तेजस का निर्माण आरएसवीपी ने किया है। फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने लव कुश रामलीला में किया रावण दहन, बनीं तीर छोड़ने वाली पहली महिला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।