Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Box Office: 'गदर 2' ने सेट किया नया रिकॉर्ड, महज 17 दिनों में इतने करोड़ कमाकर 'पठान' को दी बड़ी मात

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 08:18 PM (IST)

    Gadar 2 Box Office 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 को दुनिया के हर कोने से प्यार मिल रहा है। यह सनी देओल की मोस्ट अवेटेड कमबैक फिल्म बताई जा रही है जो हर हफ्ते रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है। 40.10 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली गदर 2 ने एक और रिकॉर्ड बनाया है जिसे जानने के बाद सनी देओल के फैंस खुशी से झूम उठ सकते हैं।

    Hero Image
    Sunny Deol from Gadar 2 and Shah Rukh Khan from Pathaan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही फिल्म 'गदर 2' एक-एक कर कई रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। 'दंगल' और 'केजीएफ 2' जैसी बड़ी फिल्मों को मात देने वाली सनी देओल की 'गदर 2' अब एक और कीर्तिमान स्थापित करने की होड़ में शामिल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17वें दिन का आंकड़ा आया सामने

    अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म हर दिन डबल डिजिट्स में कमाई कर रही है। वहीं, अभी तक हर हफ्ते फिल्म ने बड़े मार्जिन से पहले 100, फिर 200, 300 और 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब यह मूवी 450 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है। 16वें दिन तक फिल्म ने 439.95 करोड़ की कमाई कर ली। अब फिल्म के 17वें दिन का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

    'गदर 2' ने फिर रचा इतिहास

    फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, 'गदर 2' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी में 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने यह बेंचमार्क मात्र 17 दिनों में हासिल किया है। इससे पहले 'पठान' के नाम यह रिकॉर्ड था।

    शाह रुख खान की फिल्म ने 18 दिनों में 450 करोड़ के आंकड़े को टच किया था। वहीं प्रभास की 'बाहुबली 2' को यहां तक पहुंचने में 20 दिनों का वक्त लगा था। मतलब साफ है कि 'गदर 2' ने 17वें दिन 11 करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई की है।

    'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है 'गदर 2'

    गदर 2 फिल्म 2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। दोनों फिल्मों के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं। वहीं, फिल्म की लीड स्टार कास्ट (सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा) भी पहले वाली है। फिल्म को ऑडियंस के अलावा क्रिटिक्स का भी पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। फिल्म न सिर्फ इंडिया में बल्कि दुनियाभर में पसंद की जा रही है। जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है, उसे देख लगता है मूवी 6-7 दिन के अंदिर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी। जबकि, दुनियाभर में फिल्म पहले ही इससे ज्यादा कमा चुकी है।