Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 को एंटी पाकिस्तानी बताने वालों को सनी देओल ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- किसी को नीचा...

    अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 की कहानी को इंडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि मूवी में पाकिस्तान का जो एंगल दिखाया गया है उस लिहाज से फिल्म को एंटी पाकिस्तानी बताया गया। इस पर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ते हुए ऐसा कहने वालों को करारा जवाब दिया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 27 Aug 2023 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    Sunny Deol Image from Film Gadar 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। सनी देओल इन दिनों 'गदर 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म की अपार सफलता के बाद उन्होंने कई इंटरव्यू दिए हैं, जहां उन्होंने फिल्म के बॉक्स ऑफिस सक्सेस और अपने करियर पर ढेर सारी बातें की हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने 'गदर 2' को एंटी पाकिस्तान फिल्म बोलने वालों को करारा जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी-पाकिस्तानी है 'गदर 2'?

    'गदर 2' की स्टोरी तारा सिंह (सनी देओल) और उसके परिवार की है। तारा सिंह का बेटा 'जीते' एक गलतफहमी की वजह से पाकिस्तान में फंस जाता है। उसे पाकिस्तानियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए तारा सिंह वहां जाता है। फिल्म में कुछ डायलॉग बोले हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि फिल्म एंटी पाकिस्तानी है। बीबीसी एशिया नेट को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा

    ''ये पॉलिटिकल चीज है। ह्यूमैनिटी सबसे ज्यादा मायने रखती है। चाहे यहां हो या वहां (पाकिस्तान में)।''

    उन्होंने आगे कहा

    ''आप फिल्म में भी देखोगे, मैं कभी किसी को नीचा नहीं दिखाता, क्योंकि मैं लोगों को या किसी भी चीज को नीचा दिखाने में विश्वास नहीं करता और तारा सिंह उस तरह का व्यक्ति नहीं है।"

    फिल्म को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं

    'गदर 2' ऐसे वक्त पर रिलीज की गई है, जब राजनीतिक रूप से तनावपूर्ण माहौल है, जहां लोगों की धार्मिक पहचान सवालों के घेरे में है। इस पर एक्टर ने कहा,

    ''हम सबको शांति चाहिए, कोई नहीं चाहता कि इस तरह की चीजें होती रहा करें। वक्त आ गया है कि पॉलिटिशियन्स दुनिया को वोट के नजरिये से न देखें...फिल्म को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है...सिनेमा एंटरटेनमेंट के फॉर्म में आता है। यह किसी और नजरिये से नहीं आता। फिर किरदार को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है क्योंकि आप भी कैरेक्टर्स को वैसे ही देखना चाहते हैं। अगर वह बढ़ा चढ़ाकर नहीं दिखाए जाएंगे, तो आप उसे एंजॉय नहीं करेंगे।''

    'गदर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    बता दें कि फिल्म डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। 'गदर 2' ने 439.95 करोड़ तक की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।