Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Collection Day 16: KGF 2 को पछाड़कर 'गदर 2' ने रचा इतिहास, बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 07:40 AM (IST)

    Gadar 2 Box Office Collection Day 16 सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 की कमाई की रफ्तार 16वें दिन भी कम नहीं हुई। शुक्रवार को रिलीज हुईं कई नई फिल्मों के बावजूद तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। जानिए गदर 2 ने तीसरे शनिवार को कितना कलेक्शन किया है।

    Hero Image
    Gadar 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Box Office Collection Day 16: अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। कमाई के मामले में सनी देओल की गदर 2 कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मुंह चिढ़ा रही है। यहां तक कि अब फिल्म ने यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 को भी पीछे छोड़ दिया है और खुद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है। 16वें दिन की कमाई आपके होश उड़ा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अगस्त को गदर का सीक्वल 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। फिल्म को लेकर बज था तो बहुत था, लेकिन सीक्वल होने की वजह से थोड़ा शक था कि पता नहीं गदर 2, गदर का रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी भी या नहीं। हालांकि, फिल्म ने रिलीज के बाद जो कमाई की, उसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 16 दिन बाद भी दर्शकों के बीच तारा सिंह और सकीना का क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ है।

    गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर जारी है जलवा

    शानदार ओपनिंग से शुरुआत करने वाली सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म गदर 2 दूसरे हफ्ते में थोड़ी फींकी पड़ने लगी थी। गुरुवार और शुक्रवार को आंकड़े कुछ खास नहीं आए। ऊपर से आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी रिलीज हो गई। ऐसे में माना जा रहा था कि पूजा की कहानी तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी पर भारी पड़ सकती है, लेकिन शनिवार के शुरुआती कलेक्शन ने इस बात को भी झुठला दिया।

    तीसरे शुक्रवार यानी 25 अगस्त को जहां गदर 2 ने 7.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं तीसरा शनिवार सनी और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के लिए अच्छा साबित हुआ। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, गदर 2 ने 16वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ का कारोबार किया है। सही आंकड़ा इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है।

    इंडिया में गदर 2 का कुल कलेक्शन

    गदर 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। मूवी जल्द ही 500 करोड़ क्लब में भी शामिल होने वाली है। अब तक फिल्म ने भारतीय घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 438.70 करोड़ का बिजनेस किया है। गदर 2 तीसरी सबसे कमाई वाली फिल्म है। इसने केजीएफ 2 (KGF 2) को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 434 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    गदर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है। मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच गया है।