Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srikanth Collection Day 6: राजकुमार राव की एक्टिंग पर टिकी 'श्रीकांत', हफ्ते भर में कर पाई इतने करोड़ का बिजनेस

    Updated: Wed, 15 May 2024 08:39 PM (IST)

    तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन की हालिया रिलीज फिल्म श्रीकांत को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिला। राजकुमार राव की ये फिल्म एक बायोपिक है। टीजर और ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस में उन्हें श्रीकांत बोला के कैरेक्टर में देखने के लिए काफी एक्साइटमेंट नजर आई। फिल्म रिलीज के एक हफ्ते का पड़ाव पार करने वाली है। आइये जानते हैं कि छठे दिन मूवी ने कितना कमा लिया।

    Hero Image
    अलाया एफ और राजकुमार राव फिल्म 'श्रीकांत' से

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Srikanth Box Office Collection Day 6: राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में गिनी जाने वाली 'श्रीकांत' को बॉक्स ऑफिस पर अब तक ठीकठाक रिस्पांस मिला है। क्रिटिक्स और फैंस ने मूवी में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'श्रीकांत' इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जो जन्म से नेत्रहीन हैं। देख न पाने के कारण उनकी लाइफ औरों के मुकाबले थोड़ी मुश्किल जरूर रही, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। इसी उद्देश्य के साथ फिल्म में उनकी स्टोरी को दिखाया गया है।

    वीकेंड पर 'श्रीकांत' ने पकड़ी थी रफ्तार

    तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी 'श्रीकांत' की शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई। मगर वीकेंड में फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक ऐसा लगता है कि फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगने में देर नहीं लगेगी। 'श्रीकांत' का बिजनेस सुस्त पड़ता नजर आ रहा है। 

    'श्रीकांत' की कमाई

    'श्रीकांत' ने पहले दिन 2.41 करोड़ कमाए। दूसरे दिन 4.26 करोड़ और तीसरे दिन 5.28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। पहले वीकेंड में फिल्म 11.75 करोड़ का कारोबार कर पाई। वर्किंग डेज में 'श्रीकांत' का कलेक्शन कम हो गया। सोमवार रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने 1.69 करोड़ कमाए। मंगलवार को 'श्रीकांत' की कमाई 1.48 करोड़ पर आकर रुकी।

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, छठे दिन फिल्म ने 97 लाख का बिजनेस किया है। इससे 'श्रीकांत' का टोटल कलेक्शन 15.92 करोड़ हो गया है।

    1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है 'श्रीकांत' 

    'श्रीकांत' फिल्म का बजट तकरीबन 40 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म को करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस मूवी में राजकुमार राव के अलावा अलाया एफ और 'शैतान' एक्ट्रेस ज्योतिका भी लीड रोल में हैं। 

    यह भी पढ़ें: Srikanth Day 5 Box Office: मंगलवार को डटी रही राजकुमार राव की 'श्रीकांत', पांच दिनों में कर चुकी इतनी कमाई