Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srikanth Day 3 Collection: बॉक्स ऑफिस के एग्जाम में 'श्रीकांत' ने किया टॉप, संडे को मालामाल हुई राजकुमार की फिल्म

    राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत (Srikanth Box Office Day 3 Collection) एक ऐसे नेत्रहीन बिजनेसमैन की कहानी है जो लोगों की आंखे खोलती है। तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म तीन दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है। दूसरे दिन के बाद तीसरा दिन भी श्रीकांत के लिए अच्छा साबित हुआ है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 13 May 2024 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    तीसरे दिन श्रीकांत का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Srikanth Box Office Collection Day 3: तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म 'श्रीकांत' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी बज था। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को खूब पसंद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ ऑडियंस या क्रिटिक्स की तारीफों में ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी 'श्रीकांत' गदर काट रही है। फिल्म ने भले ही पहले दिन एवरेज कमाई की, लेकिन वीकेंड पर बिजनेस ने अच्छी-खासी स्पीड पकड़ी है। शनिवार के मुकाबले अब तक मूवी ने शानदार कारोबार किया है।

    बॉक्स ऑफिस पर श्रीकांत का जादू

    10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'श्रीकांत' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ से खाता खोला था। पॉजिटिव रिव्यू के उम्मीद लगाई जा रही थी कि मूवी के बिजनेस में बढ़ोतरी होगी और हुआ भी ऐसा ही। शनिवार को फिल्म की कमाई 4.2 करोड़ रही।

    संडे को कमाई में उछाल

    शुक्रवार और शनिवार के बाद अब तीसरे दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, घरेलु बॉक्स ऑफिस पर अभी तक राजकुमार राव स्टारर 'श्रीकांत' ने 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फर्स्ट वीकेंड का कुल कारोबार 11.95 करोड़ से है।

    Srikanth Box Office Collection

    यह भी पढ़ें- Srikanth: इस ऐप के जरिए नेत्रहीन लोगों ने देखी Rajkummar Rao की 'श्रीकांत', फिल्म को लेकर बताया अपना अनुभव

    क्या है फिल्म की कहानी?

    'श्रीकांत' नेत्रहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है। पैदाइशी नेत्रहीन रहे श्रीकांत ने जिंदगी में पढ़ाई के लिए बहुत संघर्ष किया और वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने साइंस की पढ़ाई करने के लिए केस भी ठोक दिया था। IIT में जगह नहीं मिली तो MIT से पढ़ाई कर खुद की काबिलियत साबित की। इसके बाद वह बिजनेसमैन बनकर दुनिया में छा गये। उन्होंने नेत्रहीन लोगों के लिए भी खूब काम किया है। 

    भूषण कुमार निर्मित फिल्म में राजकुमार राव के साथ अलाया एफ, ज्योतिका, शरद केलकर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। 

    यह भी पढ़ें- Srikanth Review: सपने देखने और साकार करने के जज्बे की कहानी, वाकई आंखें खोलती है श्रीकांत की जिंदगी