Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srikanth Collection Day 15: 'भैया जी' के आगे 'श्रीकांत' का जलवा बरकरार, फिल्म लागत निकालने से महज इतनी दूर

    राजकुमार राव ने फिल्म श्रीकांत के जरिये अपनी ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया है। फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ की गई। श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत के दो हफ्ते ठीकठाक कमाई की है और अब मूवी रिलीज के तीसरे हफ्ते में है। 24 मई को भैया जी रिलीज हुई। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मनोज बाजपेयी की मूवी का श्रीकांत पर कितना प्रभाव पड़ा है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 25 May 2024 08:02 AM (IST)
    Hero Image
    'श्रीकांत' फिल्म से राजकुमार राव. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Srikanth Box Office Collection Day 15: राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' को रिलीज हुए दो हफ्ते का समय थिएटर्स में बीत चुका है। मूवी ने शुरुआत के तीन दिन जमकर नोट छापे। उसके बाद वीक डे का असर कमाई पर दिखने लगा। अब 'श्रीकांत' की रिलीज के तीसरे शुक्रवार यानी कि 15वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 मई को मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की 'भैया जी' ने थिएटर्स में दस्तक दी। ऐसे में 'श्रीकांत' की कमाई पर कोई असर पड़ा या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।

    राजकुमार राव की एक्टिंग ने जीता दिल

    'श्रीकांत' फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है। राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई है। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से उनकी परफॉर्मेंस को सराहना मिली है। इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में उतार-चढ़ाव से भी दो चार हो रही है। 'श्रीकांत' 14 दिनों में 30 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। चलिए जानते हैं कि 15वें दिन कितनी कमाई कर डाली।

    शुक्रवार को 'श्रीकांत' का हुआ इतना कारोबार

    तुषार हीरानंदानी की 'श्रीकांत' बायोग्राफिकल ड्रामा है। फिल्म में राजकुमार राव ने दृष्टिहीन बिजनेस मैन श्रीकांत बोला का रोल प्ले किया है। हुबहू उनके जैसी एक्टिंग करने पर राजकुमार राव ने लोगों की तारीफें बटोरी हैं। वहीं, फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो यह लागत निकालने से ज्यादा दूर नहीं है।

    'श्रीकांत' ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन 1.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल बिजने 32.70 करोड़ हो गया है।

    'भैया जी' का नहीं पड़ा 'श्रीकांत' पर असर

    24 मई को मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' रिलीज हुई है। जिस तरह का इस फिल्म को लेकर बज था, उसे देख लगा कि 'श्रीकांत' की कमाई पर इसका असर पड़ सकता है। लेकिन सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, ऐसा कुछ होता नहीं दिखा है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक 'भैया जी' ने एक करोड़ तक की कमाई की है।

    बजट निकालने से इतनी दूर 'श्रीकांत'

    श्रीकांत फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ के आसपास का है। ऐसे में मूवी लागत निकालने से थोड़ी ही दूर रह गई है। फिल्म का टोटल बिजनेस 32.70 करोड़ हो चुका है।

    यह भी पढ़ें: ऑनस्क्रीन क्रिकेटर बनने के लिए Janhvi Kapoor ने की कड़ी मेहनत, इस IPL टीम के साथ घंटों करती थीं प्रैटिक्स