Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhaiyya Ji Day 1 Box Office: 'भैया जी' बन मनोज बाजपेयी ने दिखाया भौकाल, ओपनिंग डे पर कमाई में फुस्स या फायर?

    Updated: Fri, 24 May 2024 08:29 PM (IST)

    Bhaiyya Ji Day 1 Box Office Report मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर फिल्म भैया जी की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार यानी आज से ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक दे गई है। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के पहले दिन मनोज की इस मूवी ने कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस भैया जी की कैसी रही शुरुआत (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 1: सिर्फ एक बंदा काफी है जैसी शानदार ओटीटी फिल्म बनाने वाले निर्देशक अपूर्व कार्की सिंह भैया जी के रूप में एक एक्शन थ्रिलर लेकर आए हैं। इस मूवी में अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) लीड रोल में मौजूद हैं। आज से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भैजा जी को लेकर इस समय फैंस में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है। ऐसे में ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में मनोज की इस मूवी ने कैसा प्रदर्शन किया है, आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 

    क्या बॉक्स ऑफिस पर चला भैया जी का जादू

    मनोज बाजपेयी को हिंदी सिनेमा के चुनिंदा दमदार एक्टर्स में से एक माना जाता है। अभिनय के मामले में मनोज का कोई मुकाबला नहीं है। उसकी छाप अब उन्होंने लेटेस्ट रिलीज भैया जी में छोड़ी है। ये पहला मौका है जब मनोज बाजपेयी किसी मास-मसाला फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं। 

    ये भी पढ़ें- Bhaiyya Ji Review: संवादों में सिमटकर रह गया 'भैया जी' का भौकाल, इस बार एक बंदा नहीं रहा काफी

    इस बीच एक नजर डाली जाए भैया जी के रिलीज के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मनोज की इस मूवी ने ओपनिंग डे पर करीब 1 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि अभिनेता के स्टारडम के हिसाब से औसतन माना जा रहा है। 

    हालांकि उम्मीद ये है कि शनिवार और रविवार को इस मूवी के कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है। जिसकी मुख्य वजह ये है कि फिलहाल सिनेमाघरों में भैजा जी के अलावा और कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। 

    क्या है भैया जी की कहानी

    मनोज बाजपेयी की भैया जी की कहानी बदले पर आधारित है। फिल्म में मनोज के भाई की हत्या सूबे के एक बाहुबली की वजह से हो जाती है। जिसकी मौत का बदला लेने के लिए एक्टर दोबारा से हथियार उठा लेते हैं और दुश्मनों का सर्वनाश करते नजर आते हैं। 

    ये भी पढ़ें- Cannes में जाने वाले पहले पंजाबी अभिनेता हैं 'भैया जी' के विलेन सुविंदर विक्की, 'कोहरा' से मिली लोकप्रियता