Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    South Movies Hindi Box Office: साउथ से आयीं सिर्फ इतनी फिल्में हिंदी में रहीं सफल, फ्लॉप की है लम्बी लाइन

    South Indian Movies Hindi Box Office दक्षिण भारत से आने वाली कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें स्टार अपील होते हुए भी हिंदी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकीं। इन फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज किया गया था मगर ज्यादातर फ्लॉप रहीं।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 20 Mar 2023 08:42 PM (IST)
    Hero Image
    South Indian Movies Hindi Box Office More Flop Than Hit Films. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2022 में बॉक्स ऑफिस की तस्वीर कुछ ऐसी थी कि बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक धराशायी हो रही थीं, वहीं साउथ से आने वाली कुछ फिल्मों ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार किया, जिससे यह धारणा बनती चली गयी कि साउथ सिनेमा, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर हावी हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ मामलों में ऐसा होता दिखा भी, मगर साउथ से आने वाली ऐसी फिल्मों की भी कमी नहीं है, जिन्हें हिंदी दर्शकों ने कोई भाव नहीं दिया और इन फिल्मों के हिंदी वर्जन फ्लॉप रहे। 

    कब्जा की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी ढीली

    17 मार्च को कन्नड़ फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्जा हिंदी में भी रिलीज हुई है और इसे पैन इंडिया फिल्म के तौर पर पेश किया गया। मगर, फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ नहीं बना सकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कब्जा के हिंदी वर्जन ने ओपनिंग वीकेंड में लगभग 2 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

    आर चंद्रू निर्देशित फिल्म से कन्नड़ सितारे उपेंद्र ने हिंदी बेल्ट में कदम रखा है। सुदीप किच्चा और श्रिया सरन भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी कोई फैसला करना, जल्दबाजी होगी, मगर हिंदी बेल्ट में शुरुआती आंकड़े बहुत उत्साहवर्द्धक नहीं हैं।

    साउथ की ये फिल्में नहीं दिखा सकीं हिंदी में कमाल

    इसी साल जनवरी में रिलीज विजय स्टारर वारिसु ने दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन किया था, मगर हिंदी में यह फिल्म लगभग 7 करोड़ ही जुटा सकी और फ्लॉप करार दी गयी थी। कुछ ऐसी ही तस्वीर पिछले साल कई साउथ फिल्मों की देखी गयी, मगर केजीएफ 2, आरआरआर, कार्तिकेय 2 और कांतारा के शोर में यह दब गयी। 

    तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राधे श्याम इसकी सबसे बड़ी मिसाल है, जो हिंदी दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही। 11 मार्च को रिलीज हुई राधे श्याम को हिंदी बेल्ट में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था, मगर राधे श्याम सफल नहीं हो सकी। हिंदी में लगभग 20 करोड़ जमा करके फिल्म फ्लॉप रही। 

    कमल हासन की विक्रम, अदिवी शेष की मेजर, कन्नड़ फिल्म चार्ली, विजय देवरकोंडा की महत्वाकांक्षी फिल्म लाइगर, मणि रत्नम की पीएस-1 और चिरंजीवी की गॉडफादर ऐसी फिल्में हैं, जो हिंदी में भी रिलीज हुई थीं, मगर कोई कारनामा नहीं दिखा सकीं। इनमें से कुछ औसत तो कुछ फ्लॉप करार दी गयी थीं। 

    आने वाली ये साउथ फिल्में

    इस साल भी कई साउथ इंडियन फिल्में आने वाली हैं। कब्जा के बाद अब तेलुगु फिल्म दसरा की बारी है, जो 30 मार्च को आ रही है। नानी स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर काफी चर्चा में रहा है। इसके बाद अप्रैल में पीएस-2 आने वाली है। देखते हैं कि हिंदी दर्शक इस बार दक्षिण की फिल्मों को कितना प्यार देते हैं।