Sky Force Day 4 Collection: ‘स्काई फोर्स’ नहीं भर पाई ऊंची उड़ान! चौथे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर हो गया ऐसा हाल
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की स्काई फोर्स (Sky Force) पर अच्छी शुरुआत मिली। वीर पहाड़िया ने फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और उनके अभिनय को दर्शकों ने पसंद भी किया। ओपनिंग डे कलेक्शन के बाद तीसरे दिन तक कमाई में उछाल देखने को मिला। सोमवार के दिन (Sky Force Day 4 Collection) अक्की की फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लंबे समय से हिट फिल्म का इंतजार कर रहे थे। साल 2024 में भी उनका यह सपना अधूरा रह गया था। इस साल अक्षय की कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इनमें से कुछ मोस्ट अवेटेड भी है। 2025 की उनकी पहली फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि यह फिल्म उनके करियर पर लगे ग्रहन को दूर कर देगी।
अक्षय ने फिल्म में विग कमांडर ओम आहूजा का किरदार निभाया है। प्रशंसकों ने उनके अभिनय की तारीफ भी की है, लेकिन कर्नाटक के कोडवा समुदाय के लोगों ने फिल्म पर आपत्ति भी जाहिर की है। पहले दिन 12.25 करोड़ की कमाई से शुरुआत करने के बाद दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली। हालंकि, चौथे दिन यह सिलसिला बरकरार नहीं रह पाया।
स्काई फोर्स की चौथे दिन की कमाई
रिपब्लिक डे के दिन का फिल्म की कमाई को बड़ा फायदा मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने तीसरे दिन 28 करोड़ की कमाई की, जो अभी तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन भी है। इसके बाद अंदाजा लगाया गया कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन कमाई के आंकड़े को देखकर ऐसा कहना संभव नहीं है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- मुंह पकड़ते रह गए Akshay Kumar लेकिन नहीं मानीं सास, भरी महफिल में डिंपल ने खोल दिया था बेटी-दामाद का ये राज
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने रिलीज के पहले सोमवार को महज 4.46 करोड़ की कमई कर पाई है। वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने के बाद फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई है। कुल काई की बात करें तो फिल्म ने अभी तक चार दिनों में 66.91 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि अक्षय की मूवी के एक रिकॉर्ड जरूर बना दिया है। दरअसल, फिल्म इस साल की रिलीज हुई सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। हालांकि, यह रिकॉर्ड अन्य अपकमिंग फिल्में तोड़ सकती है।
Photo Credit- Instagram
स्काई फोर्स फिल्म का बजट
इस मूवी को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है। मूवी में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान को अहम भूमिकाओं में दिखाया गया है। वहीं, फिल्म का बजट 160 करोड़ बताया जा रहा है। आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि मूवी बजट कितने दिनों में पूरा कर पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।