Sky Force Day 3 Collection: रिपब्लिक डे पर आसमान में उड़ी 'स्काई फोर्स'! तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कर दिया कमाल
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अक्षय ने फिल्म में विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाया है। इसके अलावा वीर पहाड़िया के अभियन की भी सराहना की गई है। अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा (Sky Force Collection) भी सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लंबे समय से हिट फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इस साल उनकी पहली फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत के बाद मूवी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को अक्की के करियर के लिए संजीवनी भी बताया जा रहा है।
फिल्म इंडस्ट्री में अन्य स्टार्स की तुलना में अक्षय कुमार ज्यादा फिल्में करते हैं, लेकिन उनकी आखिरी हिट फिल्म साल 2021 में सूर्यवंशी थी। इसके बाद एक्टर की कोई फिल्म टिकट खिड़की पर मोटी कमाई नहीं कर पाई। अब स्काई फोर्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उनके करियर पर लगे ग्रहन को दूर कर सकती है। पहले दिन मूवी ने 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन भी कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला। अब फिल्म का तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।
दूसरे दिन कैसा था फिल्म की कमाई का हाल?
इस साल रिलीज हुई तमाम फिल्मों की तुलना में अक्षय की स्काई फोर्स को बड़ी ओपनिंग मिली। दूसरे दिन कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया। अब लग रहा है कि इस फिल्म के जरिए एक्टर बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी बनने की राह पर चलना शुरू कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Sky Force के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रहेगा Akshay Kumar का राज, लिस्ट में शामिल ये 5 अपकमिंग मूवीज
26 जनवरी की छुट्टी का मिला फिल्म को फायदा
स्काई फोर्स में अक्षय कुमार ने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाया है। अभिनय के लिए उनकी तारीफ भी की जा रही है। पहले ही दिन अनुमान लग गया था कि फिल्म को रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। 26 जनवरी को स्काई फोर्स में बढ़ोतरी हुई है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म ने 23.09 करोड़ का कलेक्शन (Sky Force Day 3 Collection) किया है।
Photo Credit- Instagram
अक्षय कुमार की फिल्म के नाम एक रिकॉर्ड जरूर बन गया है कि यह साल 2025 की रिलीज हुई अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
स्काई फोर्स की स्टार कास्ट
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में स्काई फोर्स फिल्म बनी है। फिल्म का बजट 160 करोड़ बताया जा रहा है। स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।