Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sky Force के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रहेगा Akshay Kumar का राज, लिस्ट में शामिल ये 5 अपकमिंग मूवीज

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 01:29 PM (IST)

    Akshay Kumar Upcoming Movies 2025 लेटेस्ट फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बॉक्स ऑफिस पर उनकी इस फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है। अब अक्की की अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। आइए जानते हैं कि अक्षय की अपकमिंग मूवीज में किन 5 फिल्मों का नाम शामिल है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट (Photo Credit- Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले तीन साल में महज एक हिट फिल्म देने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का समय बदलना वाला है। अभिनेता की लेटेस्ट फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) के जरिए इसकी शुरुआत हो गई है। रिलीज के पहले दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली स्काई फोर्स की चर्चा हर तरफ हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अक्षय की आने वाली फिल्मों (Akshay Kumar Upcoming Movies) को लेकर भी सुर्खियां बन गई हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी 5 फिल्में होगीं, जिनके जरिए आने वाले में खिलाड़ी कुमार बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे। 

    जॉली एल.एल.बी. 3 (Jolly LLB 3)

    हर साल करीब 3-4 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार की आने वाली मूवीज की लिस्ट काफी लंबी है। स्काई फोर्स के बाद अक्की फिल्म जॉली एल.एल.बी 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अरशद वारसी भी अहम भूमिका में मौजूद हैं।

    ये भी पढे़ं- Singham Again के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी रहेगा अजय देवगन का कब्जा, लिस्ट में शामिल ये 7 बड़ी फिल्में

    फोटो क्रेडिट- AI/X

    बता दें कि जॉली एल एल बी फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में अरशद और सीक्वल में अक्षय कुमार मौजूद थे और अब तीसरे पार्ट में ये दोनों एक साथ दिखाई देंगे। माना जा रहा है ये मूवी 11 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

    कन्नप्पा (Kannappa)

    हिंदी सिनेमा के अलावा साउथ सिनेमा में भी अक्षय कुमार अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। लंबे वक्त से उनकी अपकमिंग तेलुगु फिल्म कन्नप्पा की चर्चा तेज हैं। हाल ही में इस मूवी ने अभिनेता फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया, जिसमें अक्षय भगवान शंकर की भूमिका में नजर आ रहे थे। बता दें कि उनकी ये मूवी 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    हाउसफुल 5 (Housefull 5)

    कॉमेडी लीग की मूवी में अक्षय कुमार ने बीते साल आई फिल्म खेल खेल में के जरिए वापसी कर ली थी। अब इस कड़ी में उनकी फिल्म का नाम हाउसफुल 5 है, जिसका फैंस लंबे अरसे इंतजार कर रहे हैं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त हाउसफुल को इस साल 6 जून को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। 

    वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle)

    निर्देशक अहमद खान की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल का सिनेप्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का लगभग आधा शेड्यूल भी पूरा हो गया है। माना जा रहा है कि इस साल के अंत में क्रिसमस के आस-पास इस मूवी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    भूत बंगला (Bhooth Bangla)

    करीब 16 साल के लंबे इंतजार के बाद अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते साल अक्षय के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की अनाउंसमेंट हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में चल रही है। गौर किया जाए भूत बंगला की रिलीज डेट की तरफ तो ये फिल्म 2 अप्रैल 2026 को आएगी।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की Sky Force पर छिड़ गया विवाद, कोडवा समुदाय का मेकर्स पर फूटा गुस्सा, ऐसा क्या दिखा दिया?