Sky Force Day 2 Collection: ‘स्काई फोर्स’ ने दूसरे दिन भरी ऊंची उड़ान, बॉक्स ऑफिस पर छापे इतने नोट
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय के बाद धमाल मचाती नजर आ रही है। ओपनिंग डे के बाद अब दूसरे दिन भी स्काई फोर्स (Sky Force Day 2 Collection) की ऊंची उड़ान कमाई के मामले में जारी है। आइए जानते हैं कि मूवी ने कुल मिलाकर दो दिनों में कितने करोड़ की कमाई कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मी दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल से उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसमें अक्की ने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाया है। बतौर एक्टर उनके अभिनय की सराहना भी की जा रही है। दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के बीच ओपनिंग डे पर फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली।
पहले दिन स्काई फोर्स ने बनाया ये रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी बनने की राह पर अक्षय कुमार एक बार फिर चल पड़े हैं। हालांकि, आने वाले समय में ही इस बात का अंदाजा लग पाएगा कि वह इसमें कितने सफल हो पाते हैं। स्काई फोर्स रिलीज होने के बाद आलोचकों के निशाने पर जरूर आई है। ज्यादातर लोगों ने इसकी तुलना ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर फिल्म से की है। फिल्म को रिव्यू भी ठीक ठाक मिले हैं।
पहले दिन मूवी ने 12.25 करोड़ की कमाई भारत में की। बता दें कि यह 2025 की अभी तक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके बाद अब दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Sky Force: पहली ही फिल्म से छाए Veer Pahariya, ओपनिंग डे कलेक्शन से बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
स्काई फोर्स ने दूसरे दिन की इतनी कमाई
वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उनके अभिनय को भी खूब सराहया जा रहा है। ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद दूसरे दिन भी अक्षय की मूवी को देखने लोगों ने सिनेमाघरों की ओर रुख किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि यह फाइनल आंकड़ा नहीं है और इसमें थोड़ा फेरबदल हो सकता है। अक्षय की फिल्म ने दो दिनों में कुल 33.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल सभी की निगाहें रिपब्लिक डे पर है। देखना बेहद दिलचस्प होगा कि 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा अक्की की लेटेस्ट फिल्म को मिलता है या नहीं।
स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया की एक्टिंग ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। वहीं, फिल्म के अन्य कलाकारों की भूमिका को भी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, फिल्म पर विवाद भी देखने को मिल रहा है। कर्नाटक के कोडवा समुदाय ने स्काई फोर्स पर आपत्ति जताई है। समुदाय से जुड़े कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के मेकर्स के प्रति नाराजगी जाहिर की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।