Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: विदेशों में आमिर की मंडली का दबदबा कायम, 6 दिन में 'जाट' का काम तमाम

    आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' उम्मीद से बेहतरीन बिजनेस कर रही है। इंडिया से ज्यादा डबल कमाई इस मूवी की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर हो चुकी है। मूवी को थिएटर में आए अभी महज पांच दिन ही हुए हैं, लेकिन इन पांच दिनों में ये फिल्म विदेशों में डबल डिजिट कमाने की तरफ बढ़ चुकी है: 

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 25 Jun 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image

    सितारे जमीन पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' इस वक्त किसी भी फिल्म को बख्शने के मूड में नहीं है। ये दिन जितनी तेज घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उससे कई गुना रफ्तार इसकी वर्ल्डवाइड है। दुनियाभर की ऑडियंस इस फिल्म को काफी पसंद कर रही है, यही वजह है कि मूवी ने महज 4 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ की कमाई के बाद मंगलवार को भी 'सितारे जमीन पर' का वर्ल्डवाइड दबदबा कायम रहा। इस फिल्म में महज 5 दिनों के अंदर ही सनी देओल की जाट के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। फिल्म की दुनियाभर में एक हफ्ते से पहले-पहले कितनी कमाई हुई, चलिए देखते हैं आंकड़े: 

    मंगलवार को आमिर खान के बुलंद हुए सितारे

    पहले दिन दर्शकों ने जब सितारे जमीन पर थिएटर में देखी थी, तो मूवी को 'तारे जमीन पर' से बेहतर बताया था। इस फिल्म की कहानी ऐसे स्पेशल एबल बच्चों की है, जिनका खुद का एक नॉर्मल है। आमिर खान फिल्म में उन बच्चों के कोच बने हैं और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नेशनल लेवल बास्केटबॉल टीम तैयार करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई आमिर खान की मंडली, चौथे दिन कर डाली बंपर कमाई

    sitaare zameen par day 2 collection

    इस फिल्म ने लोगों के दिलों को किस कदर छुआ है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म के आंकड़ों से लगा सकते हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार दिन में 110 करोड़ तक का बिजनेस करने वाली इस मूवी ने पांचवें दिन 13 करोड़ के आसपास मंगलवार को कमाई की है। 

    सितारे जमीन पर ने इतने करोड़ कमाकर तोड़ा जाट का रिकॉर्ड

    आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने महज पांच दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 123 करोड़ का धांसू बिजनेस किया है। दुनियाभर में ये नंबर्स बॉक्स ऑफिस पर बनाकर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने 'जाट' को सिंहासन से उतार दिया है। सनी देओल की जाट का लाइफटाइम कलेक्शन 120 करोड़ के आसपास था, जबकि सितारे जमीन पर ने मूवी से तीन करोड़ ऊपर बिजनेस किया है। 

    sitaare zameen par worldwide collection

    जेनेलिया डीसूजा और आमिर खान की सितारे जमीन पर की ओवरसीज मार्केट में कमाई की बात करें तो ये फिल्म अब तक 33 करोड़ तक कमा चुकी है। 

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर छा गए बच्चे, संडे को सितारे जमीन पर ने की धुआंधार कमाई