Sitaare Zameen Par Collection Day 5: आमिर खान के चमके सितारे! मंगलवार को फिल्म ने छापे करारे नोट
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। सितारे जमीन पर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से टिकट खिड़की पर कब्जा कर लिया है। आइए जानते हैं कि आमिर खान की मूवी ने पांच दिनों के अंदर कुल कितनी कमाई (Sitaare Zameen Par Collection Day 5) कर ली है।
सितारे जमीन पर के पांचवें दिन का कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए जाने जाते हैं। बी टाउन के उन चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में अभिनेता का नाम शामिल किया जाता है, जो किरदार की जरूरत को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 20 जून को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा भी कायम किया। आइए जानते हैं कि पांचवें दिन फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन किया है।
लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के करीब 3 साल बाद आमिर खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। करीना कपूर संग इस फिल्म के असफल होने के बाद आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। खैर, सितारे जमीन पर के जरिए वह आते ही लोगों के बीच छा जरूर गए हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने फिल्म का प्रमोशन भी बड़े पैमाने पर किया और इसका असर फिल्म के प्रचार पर खूब देखने को मिला।
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शुक्रवार को रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने 10.7 करोड़ का कलेक्शन किया। ओपनिंग डे के बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बड़ा इजाफा देखने को मिला। दूसरे दिन मूवी ने भारत में 20.2 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, तीसरे दिन कमाई का आंकड़ा 27.25 करोड़ तक पहुंच गया। शुरुआती तीन दिनों में ही मूवी ने कमाई के मोर्चे पर कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par की सफलता के बीच राष्ट्रपति भवन पहुंचे आमिर खान, द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की तस्वीर आई सामने
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फिल्म के खाते में 8.5 करोड़ का कलेक्शन आया। वहीं, आज यानी मंगलवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 3.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इस आंकड़े में सुबह तक बदलाव हो सकता है। कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक 69.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
क्या इस सप्ताह में फिल्म बना पाएगी 100 करोड़ क्लब में जगह?
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से फिल्म की सफलता का अंदाजा लगाया जाता है। आमिर खान की फिल्म शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सवाल खड़ा होता है कि यह मूवी 100 करोड़ क्लब में कब तक शामिल हो पाएगी। अगर इसका कलेक्शन आगामी कुछ दिनों में बेहतर रहता है, तो यह जल्द ही इस क्लब में शामिल हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।