Sitaare Zameen Par Collection Day 16: ठहरने का नाम नहीं ले रही आमिर खान की फिल्म! शनिवार को पलट दिया गेम
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। फिल्म में आमिर के अभिनय और कहानी को दर्शकों ने खूब सराहा है। आइए जानते हैं कि 16वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट शब्द का इस्तेमाल होता है, तो सभी समझ जाते हैं कि जिक्र आमिर खान का हो रहा है। जिन्होंने अभिनय की बदौलत लोगों के दिलों में खास जगह बनाई और किरदार की जरूर को बखूबी पूरा किया। साल 2022 की बात है, जब आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हुई, तो उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया। शायद यह तीन साल उन्होंने खुद के काम में और ज्यादा निखार लाने में इस्तेमाल किए।
सितारे जमीन पर, जो आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म है। इसमें उन्होंने लीड रोल निभाया और उनकी पत्नी का किरदार जेनेलिया डिसूजा ने अदा किया। फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। साथ ही, इसने बॉक्स ऑफिस पर उतरते ही बाकी सभी फिल्मों को हराने का काम करना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं कि 16वें दिन फिल्म की कमाई का कैसा हाल रहा है।
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस साल की बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सितारे जमीन पर का नाम शामिल किया जा चुका है। आमिर खान के इस कदम की भी सराहना की जा रही है कि उन्होंने रियल कास्ट को फिल्म का हिस्सा बनाया और कहानी भी लोगों को पसंद आ रही है। कलेक्शन की बात करें, तो ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 10.7 करोड़ रही। लेकिन दूसरे और तीसरे दिन कमाई का आंकड़ा 20 करोड़ पार रहा।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 15: छिन जाएगा हाउसफुल 5 का सिंहासन? फ्राइडे को सितारे जमीन पर की धांसू कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक शनिवार को फिल्म ने 3.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इस आकड़े में आगामी कुछ घंटों के दौरान बदलाव हो सकता है। बात बीते दिन की कमाई की करें, तो शुक्रवार को फिल्म ने 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में साफ हो गया है कि वीकेंड आते ही फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो गई है।
150 करोड़ से कितनी दूर है आमिर की फिल्म?
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान सितारे जमीन पर के जरिए कमबैक कर चुके हैं। 16 दिनों के अंदर फिल्म ने 141.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि यह आगामी कुछ दिनों के अंदर 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।