Sikandar Worldwide Collection Day 2: ये हुई ना बात! शुरू हुआ सिकंदर का असली तांडव, दूसरे ही दिन किया कारनामा
सिकंदर (Sikandar) को भले ही समीक्षकों से कैसे भी रिव्यू मिले हो लेकिन उनके फैंस उनकी नैया डूबने से हमेशा बचा ही लेते हैं। इंडिया में अच्छी ओपनिंग करने वाली ए आर मुरुगदास की सिकंदर का जादू दुनियाभर में भी चल चुका है। महज दो दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने सिर्फ L2 एम्पुरान को पीछे नहीं छोड़ा बल्कि 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान सच में बॉलीवुड के सिकंदर है, इस बात का सबूत उन्होंने एक बार फिर से दे दिया है। ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म को भले ही कहानी की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इससे फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। ईद की छुट्टी का 'सिकंदर' को इंडिया में तो फायदा मिला ही, लेकिन उससे कई गुना ज्यादा फायदा इस फिल्म को वर्ल्डवाइड मिला है।
एडवांस बुकिंग में पहले 'सिकंदर' भले ही मोहनलाल की फिल्म एल 2: एम्पुरान (L2: Empuraan ) से पिछड़ रही थी, लेकिन रिलीज के बाद सलमान खान की फिल्म ने मलयालम फिल्म को दुनियाभर में कमाई के मामले में मात दे दी। पहले दिन तकरीबन 46 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली 'सिकंदर' ने दूसरे दिन तो ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे जानकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
सिकंदर ने 100 करोड़ से ज्यादा की कर ली कमाई
बीते दिन ईद पर जहां सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फैंस को बिना निराश किए उनसे मुलाकात की, तो वहीं उनके चाहने वालों ने भी उन्हें रिटर्न गिफ्ट दिया। ईद पर सिकंदर का दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस (Sikandar Box Office) पर शानदार प्रदर्शन रहा।
यह भी पढ़ें: Sikandar Collection Day 2: फायर निकला सिकंदर! दूसरे ही दिन सलमान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया तख्तापलट
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की एक्शन फिल्म 'सिकंदर' के दूसरे दिन के आंकड़े अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि दो दिनों में सलमान खान-रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' ने 105.89 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है।
Photo Credit- Instagram
दूसरे दिन दिखा 'सिकंदर' का दुनियाभर में जलवा
पहले दिन वर्ल्डवाइड सिकंदर के हाथ भले ही निराशा लगी हो, लेकिन ईद पर तो भाईजान की फिल्म की बल्ले-बल्ले हो गई। दूसरे दिन सिकंदर ने सिंगल डे में वर्ल्डवाइड 59 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि काफी अच्छा है। साजिद नाडियाडवाला ने इंडिया के ग्रॉस आंकड़े और फिल्म की ओवरसीज कमाई भी शेयर की है।
Photo Credit- Instagram
इंडिया में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली सिकंदर को दुनियाभर में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और यूएस में रिलीज किया गया। विदेशो में ये फिल्म सबसे अच्छी कमाई अमेरिका में कर रही है, जहां मूवी ने अभी तक 808,709 यूएस डॉलर की कमाई कर ली है। पहले दिन ओवरसीज मार्केट में सिकंदर ने 19.25 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 11.80 करोड़ का कलेक्शन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।