Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaitaan Advance Booking Day 1: बंपर ओपनिंग के लिए तैयार है 'शैतान'! पहले दिन के लिए बिक गई इतनी टिकटें

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 03:01 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्मों को लेकर फैंस में अलग क्रेज बरकरार रहता है। पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई उनकी मूवीज को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। इस बार अजय देवगन शैतान लेकर हाजिर हो रहे हैं जो कि कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

    Hero Image
    अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म 'शैतान'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shaitaan Advance Booking Day 1: बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर कई बेहतरीन फिल्में डिलीवर की हैं। उन्होंने अपना फोकस रोमांटिक-कॉमेडी मूवी से शिफ्ट कर उन फिल्मों की ओर भी किया है, जो मिस्टिरियस हों और जिन्हें फैमिली के साथ भी देखा जा सकता है। इस 8 मार्च उनकी फिल्म 'शैतान' रिलीज होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू हुई 'शैतान' की एडवांस बुकिंग

    फैंस को अजय देवगन और आर माधवन स्टारर 'शैतान' का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म रिलीज से ज्यादा दूर नहीं है और ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ये मूवी टिकट विंडो पर कितना कमाल दिखा पाएगी या कितने दिनों तक टिक पाएगी, इसका खुलासा तो रिलीज के बाद ही होगा, मगर सामने आए एडवांस बुकिंग के पहले दिन के आंकड़े इस बात का इशारा कर रहे हैं कि फिल्म को डीसेंट ओपनिंग मिल सकती है।

    बिक गई इतनी टिकटें

    पहले लिमिटेड लोकेशन पर फिल्म के लिए प्री टिकट बुकिंग खोली गई थी, लेकिन बीते दिनों ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ और शो जोड़े गए। एडवांस बुकिंग में 'शैतान' के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की तकरीबन 16 हजार टिकटें बिक चुकी हैं।

    भाषा फॉर्मेट ग्रॉस टिकटें बिकी शो
    हिंदी 2D 3983922.98 16006

    3787

    सभी भाषाओं में 39.83 लाख 16006 3787

    नेगेटिव रोल में नजर आएंगे आर माधवन

    'शैतान' गुजराती थ्रिलर फिल्म 'वश' का रीमेक है। मूवी में आर माधवन ने नेगेटिव रोल प्ले किया है, जो अजय देवगन की बेटी बनी जानकी बोदीवाला को अपने वश में कर लेता है। इसके जरिये वह जाह्नवी (जानकी बोदीवाला) से उसके परिवार पर कई जुल्म ढहाता है। इस शैतान की शैतानियों शक्तियों का असर पिता बने अजय देवगन कैसे खत्म करते हैं, फिल्म में ये दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में जाने के लिए अभिषेक मल्हान ने रखी ऐसी शर्त, कहा सलमान खान को करना होगा ये काम, छूटी फैंस की हंसी