Sanam Teri Kasam Collection Day 16: छावा के आगे चला सनम तेरी कसम का जादू, दूसरे शनिवार को शॉकिंग रही कमाई
Sanam Teri Kasam Day 16 Collection रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम ने हाल ही में अपनी री-रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा किया है। कमाई के मामले में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) की ये फिल्म अब भी हार मानने को तैयार नहीं हैं। 16वें दिन एक बार फिर से फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sanam Teri Kasam Re Release Collection Day 16: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम अब भी सिनेमाघरों में अपना जादू चला रही है। छावा जैसी बड़ी रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इस रोमांटिक थ्रिलर ने अपने घुटने नहीं टेके हैं और कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
इस बीच री-रिलीज में सनम तेरी कसम के 16वें दिन के कलेक्शन का लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है। आइए जानते हैं कि दूसरे शनिवार को इस मूवी कितने नोट छापे हैं।
16वें दिन सनम तेरी कसम का हैरान करने वाला कलेक्शन
कम बजट में बनने वाली सनम तेरी कसम को 9 साल पहले 2016 में पहली बार बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। उस वक्त ये मूवी फ्लॉप रही थी और इसका लाइफटाइम कलेक्शन करीब 9 रहा था। लेकिन इस साल री-रिलीज के मामले में हर्षवर्धन राणे की इस फिल्म ने कमाई का समीकरण पूरी तरह से बदल दिया है।
ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Box Office Day 15: नहीं खत्म हो रहा 'सनम तेरी कसम' का खुमार, तीसरे शुक्रवार को फिर बरसे नोट
फोटो क्रेडिट- एक्स
गौर किया जाए री-रिलीज के 16वें दिन सनम तेरी कसम की इनकम की तरफ तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे शनिवार को इस मूवी ने करीब 30 लाख का कारोबार किया है, जोकि पिछले दिन शुक्रवार की तुलना में करीब 5 लाख अधिक है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि वीकेंड पर सनम तेरी कसम ने कमाई के मामले में तगड़ी छलांग लगाई है।
सनम तेरी कसम की कमाई का ग्राफ अब तक
सनम तेरी कसम ने री-रिलीज में दो सप्ताह से ज्यादा का सफर पूरा कर लिया है। आइए एक नजर फिल्म की अब तक कमाई के ग्राफ पर एक नजर डालते हैं-
-
पहला वीक- 30 करोड़
-
आठवां दिन- 2.08 करोड़
-
नौवां दिन- 1.54 करोड़
-
10वां दिन- 1.72 करोड़
-
11वां दिन- 52 लाख
-
12वां दिन- 65 लाख
-
13वां दिन- 65 लाख
-
14वां दिन- 35 लाख
-
15वां दिन- 25 लाख
-
16वां दिन- 30 लाख
-
टोटल- 38.73 करोड़
री-रिलीज में सनम तेरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के इन आंकड़ों को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बगैर बिग स्टार्स के भी इस मूवी ने अपना कमाल दिखाया है।
ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Collection Day 14: छावा क्या, किसी से भी नहीं डरेगी 'सनम तेरी कसम', गुरुवार को की तगड़ी कमाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।