Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanam Teri Kasam Box Office Day 7: छावा की हुंकार भी नहीं रोक सकी ऑडियंस का प्यार, सनम तेरी कसम हुई मालामाल

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 04:05 PM (IST)

    7 फरवरी को शुरू हुए वैलेंटाइन वीक में लोगों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया हो या फिर न किया हो लेकिन हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म पर जरूर न्यौछावर किया है। री-रिलीज फिल्म के बावजूद ये मूवी एक हफ्ते में मोटी कमाई करने में सफल रही। छावा ने आते ही बड़ी-बड़ी फिल्मों को हिला दिया लेकिन इस फिल्म को टस से मस नहीं कर पाई।

    Hero Image
    एक हफ्ते में सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर की मोटी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं जिसके साथ प्यार है, उसे दुनिया पर जीत पाने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही कुछ हुआ है हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' के साथ। विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की दस्तक ने बॉक्स ऑफिस पर जहां बड़ी-बड़ी फिल्मों को अंदर से हिलाकर रख दिया, तो वहीं दूसरी तरफ ये ऐतिहासिक फिल्म भी 7 फरवरी को रिलीज रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'सनम तेरी कसम' को बिल्कुल भी नहीं हिला पाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2016 में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सिक्का भले ही नहीं चला था, लेकिन 2025 में जब ये फिल्म सही समय पर वैलेंटाइन वीक में रिलीज की गई, तो मूवी को थिएटर में ऑडियंस भी मिली और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपनी सफलता का परचम भी लहराया। छावा के आने के बाद भी सनम तेरी कसम ने गुरुवार को सिंगल डे में करोड़ों में कमाई की। फिल्म का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना पहुंचा है, चलिए देखते हैं आंकड़े: 

    छावा की मौजूदगी में सनम तेरी कसम ने कमाए इतने करोड़ 

    छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी भी तेज दहाड़ लगाई हो, लेकिन ऑडियंस ने वैलेंटाइन में सनम तेरी कसम को अपना प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही वजह है कि बड़ी-बड़ी फिल्में लाखों में आ गई, लेकिन हर्षवर्धन राणे की फिल्म अब भी करोड़ों में खेल रही है। फिल्म की री-रिलीज को कल एक हफ्ता पूरा हो चुका है। 

    यह भी पढ़ें: यूं ही दिल को नहीं छूते 'Sanam Teri Kasam' फिल्म के गाने, इन टॉप सिंगर्स ने दी है आवाज

    बुधवार को 2 करोड़ के आसपास कमाई करने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में 7वें दिन बढ़ोतरी हुई है। कोई मोई.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के सातवें दिन इस फिल्म ने सिंगल डे में बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन सिंगल डे में ही 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। 

    Photo Credit- Imdb

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ कमा चुकी है सनम तेरी कसम 

    इस ट्रैजिक लव स्टोरी का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, यही वजह है कि महज सात दिनों के अंदर फिल्म सनम तेरी कसम ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल 35.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 18 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपना 95.68% का प्रॉफिट बनाने में सफल रही। 

    Photo Credit- Imdb

    अगर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की मौजूदगी में भी सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो इस मूवी को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ तक पहुंचने से और इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने से कोई नहीं रोक सकता। 

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam से पहले इन दो फिल्मों ने री-रिलीज पर तोड़ा बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड