यूं ही दिल को नहीं छूते 'Sanam Teri Kasam' फिल्म के गाने, इन टॉप सिंगर्स ने दी है आवाज
सिनेमाघरों में री-रिलीज के बाद से ही सनम तेरी कसम फिल्म (Sanam Teri Kasam Movie) चर्चा में है। इस मूवी के ज्यादातर गानों को दर्शकों का प्यार मिला है। शायद आपको अंदाजा नहीं होगा कि इस मूवी के अलग-अलग सॉन्ग को फिल्मी दुनिया के हिट गायकों ने गाया है। आइए फिर हर एक गाने के सिंगर का नाम जान लेते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों के साथ ऐसा होता है, जो री-रिलीज में बेहतरीन प्रदर्शन करती है। इसमें हर्षवर्धन राणे और मारवा हुसैन स्टारर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का नाम शामिल है। बॉक्स ऑफिस पर साल 2016 के मुकाबले फिलहाल मूवी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वेलेंटाइन वीक में हर कोई इस अजब प्रेम कहानी को दिखाने वाली फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहे हैं।
शानदार स्टोरी के अलावा सनम तेरी कसम के गानों को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। खासकर ऐसे समय में जब हिट फिल्मों के सॉन्ग भी लोगों को पसंद नहीं आते हैं। इसके पीछे वजह है गानों के लिरिक्स और सुरीली आवाज, जो बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स ने दी है। आइए सिलसिलेवार ढंग से जानते हैं कि मूवी के अलग-अलग गानों को किसने गाया है।
सनम तेरी कसम
हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म का जिक्र सनम तेरी कसम गाने के बिना अधूरा है। यह टाइटल ट्रैक एक रोमांटिक सॉन्ग है, जो फिल्म के लीड किरदारों की भावनाओं को बखूबी ढंग से दर्शाने का काम करता है। इस सॉन्ग को अंकित तिवारी और पलक मुच्छल ने गाया है। फिल्म के री-रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसके ऊपर खूब रील्स देखने को मिल रही है।
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में गायक ने बताया कि इस गाने को उन्होंने गाया और हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक दिया। यह उनका वह पहला गाना था, जिसका म्यूजिक उन्होंने नहीं दिया और सॉन्ग काफी हिट साबित हुआ।
ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Box Office Day 6 : पुष्पा 2 के बाद सनम तेरी कसम ने हथिया लिया सिंहासन, जमकर छापे नोट
खींच मेरी फोटो
यह एक मस्ती भरा सॉन्ग है, जिसके लिरिक्स और बीट्स ने लोगों को इससे जोड़ने का काम किया है। दोस्ती और खुशी का भावना को व्यक्त करने का काम यह गाना करता है। इसमें मावरा और हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी कमाल की है। सिंगर्स की बात करें तो इसे नीति मोहन, आकासा सिंह और दर्शन रावल ने मिलकर गाया है।
बेवजह
प्यार करने वालों से बिछड़ने के दर्द को बेवजह गाने में बखूबी से दिखाया गया है। हिमेश रेशमिया की भावुक आवाज ने इस गाने को और भी ज्यादा खास बना दिया है और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है।
तेरा चेहरा
बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन गाने देने के लिए अरिजीत सिंह जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में बेवजह गाना गाया है और इसमें महसूस होने वाली तड़प को बेहद अलग अंदाज में बयां किया गया है। इस वजह से यह गाना काफी पॉपुलर भी हुआ है।
हाल-ए-दिल
सनम तेरी कसम फिल्म के रोमांटिक गानों में हाल-ए-दिल का जिक्र जरूर किया जाता है। इस गाने के जज्बातों को नीति मोहन ने अपनी आवाज से शानदार ढंग में पेश किया है।
एक नंबर
सनम तेरी कसम फिल्म के ज्यादातर गानों में हिमेश रेशमिया का योगदान जरूर रहा है। एक नंबर को उन्होंने गाया है और यह पार्टी मूड को सेट करने का काम करता है। पार्टी में जोश भरने के लिए इस गाने को जरूर सुना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।