Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanam Teri Kasam से पहले इन दो फिल्मों ने री-रिलीज पर तोड़ा बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 09:28 PM (IST)

    9 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम ने जो रिकॉर्ड कायम किया उससे हर कोई हैरान है। रिलीज के समय ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन अब फिल्म ने 5 दिनों में ही अपने बजट से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि आपको ये बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म ने रि-रिलीज पर ऐसा कमाल किया हो।

    Hero Image
    सनम तेरी कसम ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के समय कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी और हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने इसमें लीड रोल निभाया था। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जोकि रिलीज के समय फ्लॉप हो गई थी। अब 9 साल बाद फिल्म को 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 फरवरी को दोबारा रिलीज हुई थी फिल्म

    दोबारा रिलीज होने पर इस फिल्म ने पुरानी फिल्मों की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा कमाई की है। इसके अलावा इसी के साथ 7 फरवरी दो नई फिल्में लवयापा और बैडएस रविकुमार भी रिलीज हुई थीं लेकिन सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर सभी को पीछे छोड़ दिया है।

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Box Office Day 5 : चल गया दाव! री-रिलीज में सनम तेरी कसम की बल्ले-बल्ले, 5वें दिन बरसे नोट

    कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन?

    फिल्म ने 5.14 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली और दूसरे दिन इसमें और बढ़ोतरी देखने को मिली। दूसरे दिन फिल्म ने 6.22 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन, इसने 7.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म का कुल कलेक्शन 18.57 करोड़ रुपये हो गया।

    चौथे दिन यानी अपने पहले सोमवार को, सनम तेरी कसम ने जोरदार कमाई की और कलेक्शन 3.52 करोड़ रुपये कमाए। सनम तेरी कसम का 4 दिन का री-रिलीज बिजनेस अब 22.09 करोड़ रुपये है। वहीं पांचवें दिन सनम तेरी कसम ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन सिंगल डे में 3.07 करोड़ के बीच में नेट कलेक्शन किया है।

    फिल्म ने पहले ही निकाल लिया अपना बजट

    आपको बता दें कि साल 2016 में जब फिल्म रिलीज हुई थी तब इसने 9 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि इसका बजट 25 करोड़ था। वहीं अब री-रिलीज के बाद हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की इस फिल्म ने 25.16 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अपना बजट निकालने के बाद 3 करोड़ ज्यादा प्रॉफिट कमा चुकी है।

    ये फिल्में पहले ही कर चुकी हैं कमाल

    हालांकि इस फिल्म से पहले भी हिंदी सिनेमा ने पिछले साल कई सक्सेफुल री-रिलीज देखीं इनमें तुम्बाड, ये जवानी है दीवानी शामिल हैं। इसके अलावा महबूब खान की मदर इंडिया जोकि 1957 में रिलीज हुई थी इसी लिस्ट में आती है। इस फिल्म में नरगिस, राजेंद्र कुमार, राज कुमार, सुनील दत्त और कन्हैयालाल ने अभिनय किया था। इसके अलावा राजकुमार संतोषी की घायल जोकि 1990 में रिलीज हुई थी ने री-रिलीज के समय बड़ी सक्सेस दर्ज की। इस फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि, राज बब्बर और अमरीश पुरी ने अभिनय किया था।

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam OTT Release: थिएटर्स जाने का नहीं है टाइम! ओटीटी पर फ्री में यहां देखें सनम तेरी कसम