Sanam Teri Kasam Box Office Day 17: हर्षवर्धन-मावरा की जोड़ी ने मचाया धमाल, रविवार को हुई तगड़ी कमाई!
हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) की फिल्म सनम तेरी कसम ने री-रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2016 में मूल रिलीज के समय मूवी फ्लॉप होने के बाद दूसरा मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कमाई की रफ्तार अंतिम पड़ाव पर भी धीमी होने का नाम नहीं ले रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sanam Teri Kasam Re Release Collection Day 17: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम री-रिलीज में धमाल मचा रही है। साल 2016 में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन दूसरा मौका मिलते ही इस रोमांटिक फिल्म ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। सिनेमाघरों में लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस बीच फिल्म के 17वें दिन की कमाई (Sanam Teri Kasam Day 17 Collection) का आंकड़ा सामने आ गाय है। आइए जानते हैं कि अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने के बाद फिल्म की कमाई का ग्राफ में क्या बदलाव देखने को मिल रहा है।
17वें दिन सनम तेरी कसम ने की इतनी कमाई
9 साल पहले फिल्म ने महज नौ करोड़ का लाइफ्टाइम कलेक्शन किया था, जिससे मूवी का बजट भी पूरा नहीं हुआ था। शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वैलेंटाइन वीक में री-रिलीज के बाद फिल्म कमाई का गेम ही पलट देगी।सिनेमा लवर्स इस मूवी को देखने के लिए कई कारणों के चलते सिनेमाघरों की ओर खींचे चले गए। इसमें सबसे पहला फिल्म की कहानी, दिल को छू लेने वाले गाने और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग। इन तीन खास वजह के चलते थिएटर्स में मूवी को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- देर से ही सही पर सच साबित हुई सलमान की भविष्यवाणी, Sanam Teri Kasam का ट्रेलर देखने के बाद कही थी ये बात
हाल ही में फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई के पड़ाव को पार किया था। इसके बाद अब यह अपने दूसरे बड़े टारगेट की ओर तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, री-रिलीज के 17वें दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख की कमाई कर ली है। इस आंकड़े में सुबह तक थोड़ा बदलाव भी हो सकता है। फिलहाल भारत में मूवी की कुल कलेक्शन 33.65 करोड़ हो गया है।
Photo Credit- IMDB
हर्षवर्धन राणे की मूवी की कमाई का ग्राफ
सनम तेरी कसम की धूम बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज फिल्मों के सामने भी देखने को मिल रही है। इसकी कमाई के आंकड़े को बेहतर ढंग से समझने के लिए 7 फरवरी से लेकर अभी तक का पूरा कमाई का ग्राफ एक बार देख लें। गौर करने की बात है कि नीचे दिए गया आंकडा भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन दिखा रहा है।
- पहला सप्ताह- 26.15 करोड़
- दूसरा सप्ताह- 6.75 करोड़
- 15वां दिन- 25 लाख
- 16वां दिन- 30 लाख
- 17वां दिन- 25 लाख
- कुल कलेक्शन- 33.65 करोड़
फिल्म के सीक्वल का हो चुका है एलान
री-रिलीज में फिल्म की बेकाबू कमाई को देखने के बाद इसके दूसरे पार्ट यानी सनम तेरी कसम 2 का एलान किया जा चुका है। सीक्वल का हिस्सा बनने पर सरू का रोल निभाने वाली मावरा होकेन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर संभव हुआ, तो वह इसका हिस्सा जरूर बनेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।