देर से ही सही पर सच साबित हुई सलमान की भविष्यवाणी, Sanam Teri Kasam का ट्रेलर देखने के बाद कही थी ये बात
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। 9 साल पहले मूवी बजट भी पूरा नहीं कर पाई थी। हालांकि अब यह लोगों के दिलों और बॉक्स ऑफिस दोनों पर राज कर रही है। सलमान खान ने इस मूवी का ट्रेलर देखने के बाद एक भविष्यवाणी की थी जो अब सच साबित हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) एक अनूठी प्रेम कहानी को दिखाती है। इसमें सरू आई लव यू और माफी मांगने का दूसरा मौका देने की बात का समर्थन करती नजर आती हैं। वेलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिला। साल 2016 में जो फिल्म फ्लॉप हुई थी, उसने दूसरा मौका मिलने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस बीच चर्चा में सलमान खान की भविष्यवाणी आ गई है, जो उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखते ही कर दी थी।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) फिल्मों की अच्छी समझ है। सलमान को सनम तेरी कसम पर पूरा भरोसा था कि यह मूवी अच्छा प्रदर्शन कमाई के मामले में करेगी। सनम तेरी कसम की डायरेक्टर जोड़ी विनय सप्रू और राधिका राव ने यह किस्सा फिल्म के हिट होने के बाद शेयर किया है। मेकर्स ने सलमान की उस सलाह को भी याद किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज टालने और प्रमोशन पर ध्यान देने की सलाह दी थी।
ट्रेलर देखकर सलमान ने की थी भविष्यवाणी
पीटीआई को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में राधिका राव ने खुलासा करते हुए बताया कि सनम तेरी कसम फिल्म का ट्रेलर देखते ही सलमान ने इसे सुपरहिट घोषित कर दिया था। विनय सप्रू ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म को एक स्टूडियो को सौंप दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि स्टूडियो ने फिल्म को सही तरीके से सपोर्ट नहीं किया था।
ये भी पढ़ें- 3 बॉलीवुड फिल्मों से Sanam Teri Kasam की सरू का कट गया था पत्ता, बोलीं, 'मैंने काम करना शुरू कर दिया था'
Photo Credit- Instagram
मेकर्स ने इस बात का भी जिक्र किया कि फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने सलमान खान से सलाह ली थी, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि इसमें कोई न कोई कमी जरूर रह गई है। जब उन्होंने सलमान के सामने फिल्म का जिक्र किया, तो उन्होंने पूछा, 'कौन सी फिल्म?' इससे मेकर्स को थोड़ी हैरानी जरूर हुई, क्योंकि उस समय फिल्म को रिलीज होने में महज 4 दिन बाकी थे और फिल्म के बारे में सलमान खान को पता भी नहीं था।
सलमान को पसंद आई थी सनम तेरी कसम फिल्म
सनम तेरी कसम का ट्रेलर देखने के बाद सलमान खान ने बताया कि फिल्म सुपरहिट है, लेकिन एक बड़ी समस्या यह है कि किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने सलाह दी कि फिल्म की रिलीज को टालकर इसके प्रमोशन पर थोड़ा और ध्यान देना चाहिए।
Photo Credit- Instagram
सलमान खान ने यह भी कहा था कि अगर वे पहले उन्हें बताते, तो वह पक्का सपोर्ट करते। इसके बाद, सलमान ने तुरंत फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया, जिससे सनम तेरी कसम को काफी चर्चा मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।