Salaar Box Office Collection Day 2: Prabhas की 'सालार' ने मचाया तहलका, दूसरे दिन हुई छप्पर फाड़ कमाई
Salaar Part-1 Ceasefire Collection फिल्म सालार को रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिली है। ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करने के साथ ही सालार ने दूसरे दिन भी कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है। इस बीच आइए जानते हैं कि प्रभास और पृथ्वीराज की सालार पार्ट-1 सीजफायर ने शनिवार को कितना कलेक्शन किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Day 2 Box Office Collection: प्रभास की फिल्म 'सालार' का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। रिलीज के पहले दिन धमाकेदार कमाई कर 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस को हिला दिया है। फिल्म में धांसू एक्शन सीन्स और स्टार कास्ट की एक्टिंग की काफी प्रशंसा हो रही है।
ओपनिंग डे पर कमाल की कलेक्शन करने के बाद दूसरे दिन भी 'सालार पार्ट-1 सीजफायर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सेकेंड डे पर 'सालार' ने कितना कारोबार कर लिया है।
दूसरे दिन भी 'सालार' ने कमाई से मचाया गदर
जिसकी उम्मीद हर कोई लगाए हुए बैठा था कि 'सालार' रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर डालेगी। ठीक उसी आधार पर प्रभास स्टारर 'सालार' आगे बढ़ते हुए दिख रही है। रिलीज के दूसरे दिन 'सालार' की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला है।
जिसे जानकर यकीनन तौर पर आपको हैरानी होगी। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड मुताबिक शनिवार को केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की 'सालार' ने सभी भाषाओं में 57.61 करोड़ का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। हालांकि कमाई के ये आंकड़े पूर्वानुमान हैं।
असली नंबर्स अभी आने बाकी हैं। लेकिन जिस तरह से पहले दो दिन में प्रभास की 'सालार' ने ताबड़तोड़ कारोबार किया है, उससे अनुमान लगता तो दिख रहा है कि ओपनिंग वीकेंड पर ये मूवी 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आसानी से कर लेगी।
दिन के हिसाब से 'सालार' का कलेक्शन
पहला दिन | 90.7 करोड़ |
दूसरा दिन | 57.61 करोड़* |
कुल | 148.31 करोड़* |
'सालार' बनेगी प्रशांत नील की अगली हिट
जिस तरह से'सालार' को लेकर फैंस में हाइप बना हुआ है, उसके हिसाब से ये मूवी अभी और कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आएगी। डायरेक्टर प्रशांत नील के लिए 'सालार' बेहद अहम फिल्म है। इससे पहले वह रॉकिंग स्टार यश के साथ केजीएफ 1 और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी धमाकेदार फिल्में बना चुके हैं,
जिन्होंने कमाई के मामले में धूम मचाई है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 'सालार' भी आने वाले समय में प्रशांत की इन मूवीज की लिस्ट में शामिल हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Salaar ने बॉक्स ऑफिस बिजनेस में उड़ाया गर्दा, ताबड़तोड़ कमाई देख खुशी से फूल नहीं समाए सुपरस्टार चिरंजीवी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।