Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar Part 2: दो पार्ट्स में रिलीज होगी 'सालार', रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन से भरपूर होगी प्रभास की मूवी

    Updated: Sat, 23 Dec 2023 09:46 AM (IST)

    Salaar Part 2 प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर को लेकर फैंस को जैसी उम्मीद थी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शुरुआत भी वैसी ही की है। इस बीच फिल्म के सीक्वल नेम का खुलासा हो गया है। सालार की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। अगले पार्ट में फैंस को और भी दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है।

    Hero Image
    Prabhas still from film Salaar: Part 1- CeaseFire

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Sequal: एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली है। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से काफी तारीफ मिली है। बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 90 करोड़ के पार की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म के क्लाइमैक्स को डायरेक्टर ने ऐसी जगह छोड़ा है, जहां से फैंस का इसके दूसरे पार्ट के लिए इंतजार बना हुआ है। 'सालार' की स्टोरी के अंत के साथ ही यह भी क्लियर हो गया है कि फिल्म का सीक्वल भी आएगा और वो किस नाम से आएगा, इसका भी खुलासा हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सालार' के बाद आएगी 'सालार 2'

    प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। माना जा रहा था कि फिल्म को शाह रुख खान की 'डंकी' से कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन बॉक्स ऑफिस हालात इसके उल्ट ही नजर आ रहे हैं। प्रभास की फिल्म को लेकर फैंस में एक तरह की दीवानगी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि शुक्रवार को भारी संख्या में फर्स्ट डे शो देखने लोग थिएटर में पहुंचे। फिल्म ने ग्रैंड ओपनिंग ली। 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' के लास्ट क्रेडिट में फिल्म के सीक्वल का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है।

    सीक्वल फिल्म का यह होगा नाम

    'सालार 2' का टाइटल 'शौर्यांग पर्व' है। शौरांग वह कबीला है, जो प्रभास के कैरेक्टर देवा से जुड़ा है। फिल्म के सेकंड पार्ट में दिखाया जाएगा कि देवा यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि कैसे वरदा (पृथ्वीराज सुकुमारन) उसका दुश्मन बन गया।

    बंपर ओपनिंग से की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत

    'सालार' फिल्म को एडवांस बुकिंग मे तगड़ा रिस्पांस मिला था। फिल्म यहीं से किंग खान की 'डंकी' को पीछे छोड़ते जा रही थी। वहीं, ओपनिंग कलेक्शन से ये साबित हो गया कि 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद प्रभास ने दमदार कमबैक किया है। सामने आए आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 95 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला है। ऐसा कर 'सालार' ने एक साथ इस साल रिलीज हुई किंग खान की तीनों मूवी 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इसी के साथ 'सालार' ने कई और फिल्मों की कमाई को ओपनिंग डे पर ही कुचल डाला है।

    यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 22: सालार के आते ही कांप उठा 'एनिमल', शुक्रवार को झोली में आए मात्र इतने करोड़