Saiyaara Worldwide Collection: विदेशों में सुनामी लेकर आई 'सैयारा', पहले दिन मूवी की हुई बमफाड़ कमाई
बॉलीवुड में डेब्यू हो तो अहान पांडे जैसा ये कहना बिल्कुल सही होगा। अहान और अनीत की बीते दिन रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने आते ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कब्जा तो किया ही लेकिन इसी के साथ विदेशों में भी फिल्म ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ कमाई की है। पहले दिन मूवी ने दुनियाभर में कितनी कमाई की यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म रिलीज हुई है, जिसका ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। चंकी पांडे के भांजे अहान और काजोल की को-एक्ट्रेस रहीं अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का बुखार इस वक्त हर किसी पर चढ़ा हुआ है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की बड़ी ओपनिंग ली थी।
इंडिया में तो मूवी का सिक्का चला ही, लेकिन वर्ल्डवाइड भी म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म को काफी बेहतरीन ओपनिंग मिली। अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ने आते ही न सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेशों में भी बेहतरीन कमाई से कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।
विदेशों में पहले दिन 'सैयारा' की धुआंधार कमाई
जब 'सैयारा' का यशराज फिल्म्स ने ट्रेलर रिलीज किया था, तो उससे ये अंदाजा तो लग गया था कि मूवी का रिस्पांस अच्छा होगा, लेकिन एक न्यू कमर की फिल्म अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन और आमिर खान जैसे बड़े सुपरस्टार की फिल्मों को पहले ही दिन धूल चटा देगी, ऐसी उम्मीद शायद फैंस ने भी नहीं की होगी। इंडिया में धमाकेदार बिजनेस करने वाली मूवी ने विदेशों में डबल डिजिट की ओपनिंग की है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: हाउसफुल 5 समेत इन फिल्मों का सैयारा ने किया बंटाधार, छावा-सिकंदर के बाद बनाया ये रिकॉर्ड
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा ने पहले दिन वर्ल्डवाइड टोटल 28.5 करोड़ से ओपनिंग ली है। रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने आमिर खान की सितारे जमीन पर(19.5 Worldwide Day 1), हाउसफुल 5 (Housefull 5-24.35) और रेड 2 (25.5) और काजोल की मां शाहिद कपूर की देवा सहित कई बड़ी फिल्मों के शुक्रवार के फर्स्ट डे कलेक्शन को क्रॉस कर लिया है।
सैयारा के क्रेज से डर गई 'सन ऑफ सरदार'?
अहान और अनीत की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने पहले ही दिन ओवरसीज मार्केट में 3.5 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है। ओवरसीज मार्केट की कमाई सिर्फ विदेशों की कमाई होती है और जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे ये साफ है कि मूवी को अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड सहित कई फिल्मों में अच्छी ओपनिंग मिली है।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि सैयारा के एक हफ्ते बाद ही सनी देओल की सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardar 2) थिएटर में रिलीज होने वाली थी। मूवी का ट्रेलर भी आ गया था, लेकिन मोहित सूरी की फिल्म की लहर और कमाई को देखते हुए अजय देवगन ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। अब उनकी फिल्म धड़क 2 के साथ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में टक्कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।