Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Box Office Day 8: लोगों के सिर चढ़कर बोल रही ‘सैयारा’ की दीवानगी, 8वें दिन जमकर हुई नोटों की बारिश

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 09:50 PM (IST)

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी शानदार तरीके से की है। आठवें दिन भी वर्किंग डेज होने के बावजूद भी फिल्म पर जमकर नोटों की बारिश हुई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कितना कलेक्शन पहुंचा यहां पर पढ़ें

    Hero Image
    8वें दिन भी सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है। केसरी चैप्टर 2 से लेकर सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतारने के बाद भी सैयारा को चैन नहीं मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार एक हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली मूवी ने शुक्रवार के साथ अपने दूसरे हफ्ते शुरुआत भी काफी धांसू तरीके से की है। मूवी के 8 वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है, दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को भी लोगों के अंदर इस फिल्म को लेकर दीवानगी साफ तौर पर देखने को मिली। नीचे देखिए सैयारा के अर्ली आंकड़े: 

    शुक्रवार को सैयारा ने डबल डिजिट में किया बिजनेस

    बड़ी से बड़ी फिल्मों के साथ ये देखने को मिलता है कि जब वह अपने दूसरे हफ्ते में आती है, तो अक्सर या तो दम तोड़ देती है या फिर उसका कलेक्शन सिंगल डिजिट में आ जाता है। हालांकि, सैयारा के साथ बिल्कुल अपोजिट है। इस फिल्म को वर्किंग डेज पर भी थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' ने अजय देवगन की हिट फिल्म का रिकॉर्ड किया तबाह, कर डाली बमफोड़ कमाई

    Photo Credit- Instagram

    सैकनलिक. कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, सैयारा का रिलीज के आठवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन तकरीबन 13.12 करोड़ तक हुआ है। ये अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म का अर्ली कलेक्शन है और सुबह तक इन आंकड़ों के बढ़ने की पूरी संभावना है। 

    इंडिया में 200 करोड़ कमाने से कितनी दूर है सैयारा?

    मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' वर्ल्डवाइड तो पहले ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अब इंडिया में भी मूवी ये आंकड़ा छूने की पूरी तैयारी में हैं। इस फिल्म ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 185.87 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और मूवी को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बस अब 15 करोड़ रुपए और चाहिए। 

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि छावा के बाद 'सैयारा' इस साल की दूसरी ऐसी फिल्म है, जो धड़ाधड़ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है। सैयारा की आंधी को देखते हुए अजय देवगन ने भी अपनी 'सन ऑफ सरदार-2' की डेट आगे बढ़ा दी थी, जिसके बाद पहला हफ्ता तो फिल्म के लिए शानदार रहा ही, लेकिन अब दूसरे हफ्ते भी मूवी के सामने कोई नहीं है और फिल्म खुले मैदान में खेल रही है। सैयारा के दूसरे हफ्ते की शुरुआत तो शानदार हुई है और अब देखना ये है कि मूवी वीकेंड पर क्या कहर ढहाती है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: पता चल गया! इन कारणों से बंपर कमाई कर रही अहान पांडे की सैयारा