RARKPK Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में नहीं चला करण जौहर की फिल्म का जादू, फिर भी 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 4 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दर्शकों के बीच पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के साथ करण जौहर ने लगभग सात सालों बाद डायरेक्शन की कुर्सी पर वापसी की ही। ऐसे में दर्शकों को उनकी इस फैमिली एंटरटेनर का बेसब्री से इंतजार था जो अब रिलीज के बाद अच्छा बिजनेस कर रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 4: करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को रिलीज के दिन से दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है। RARKPK ने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर नोट छापे, लेकिन सोमवार को बिजनेस लड़खड़ाते हुए नजर आया।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ पहले दिन शानदार शुरुआत की। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11.1 करोड़ के साथ खाता खोला, इसके बाद बिजनेस में और भी इजाफा देखने को मिला।
कैसी रही RARKPK की शुरुआत ?
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के कलेक्शन में दूसरे दिन लगभग 45 % की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। फिल्म ने शनिवार को 16.05 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने देशभर में सिर्फ दो दिनों में 27.15 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया।
ओपनिंग वीकेंड पर कमाए कितने करोड़ ?
RARKPK के अब रविवार की कमाई की बात करें तो फिल्म ने एक बार फिर अपनी स्पीड बढ़ाई। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले संडे को 18.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरफ फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर ही 45.90 करोड़ कमा लिए।
क्या मंडे टेस्ट में हुई पास ?
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने वीकेंड पर तो अच्छा बिजनेस किया, लेकिन मंडे टेस्ट की रिपोर्ट थोड़ी निराशाजनक है। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रविवार के मुकाबले आधे से भी कम का बिजनेस किया और फेल साबित हुई। हालांकि, वर्क डेज में ज्यादातर फिल्मों के बिजनेस को झटका खाना पड़ता है।
सोमवार को कमाए कितने करोड़ ?
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, RARKPK ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को महज 7.50 करोड़ की नेट कमाई की। इसके साथ ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 53.40 करोड़ का कुल नेट बिजनेस कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।