Move to Jagran APP

Kantara Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े 10 रिकॉर्ड, बड़ी-बड़ी फिल्मों को पिलाया पानी

Kantara Records ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े है। इसके चलते फैंस इसे लेकर काफी खुश है। कांतारा से जुड़ी जानकारियां नीचे दी गई है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से अधिक का है।

By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarPublished: Fri, 09 Dec 2022 05:12 PM (IST)Updated: Fri, 09 Dec 2022 05:12 PM (IST)
Kantara Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े 10 रिकॉर्ड, बड़ी-बड़ी फिल्मों को पिलाया पानी
Kantara Records: कांतारा फिल्म ने 10 रिकॉर्ड तोड़े है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara Records: कांतारा इस वर्ष की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया है। कांतारा फिल्म ने सभी को चौंका दिया था। इस फिल्म की सफलता से सभी दंग है। इस फिल्म को शुरुआत धीमी रही है लेकिन बाद में फिल्म ने अच्छी रफ्तार पकड़ी और पांचवें सप्ताह में फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। कांतारा ने कुल 10 रिकॉर्ड तोड़े हैं।

loksabha election banner

पहला

कांतारा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसने राज्य में केजीएफ चैप्टर 2 से ज्यादा व्यापार किया। 

यह भी पढ़ें: Yash 6th Wedding Anniversary: 'रॉकी भाई' की शादी की छठी सालगिरह, पत्नी ने फोटोज के जरिए लुटाया प्यार

दूसरा

कांतारा ने पांचवे सप्ताह में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया जो कि किसी भी भारतीय फिल्म में सबसे ज्यादा है। इस फिल्म ने बाहुबली द कंक्लूजन को भी पीछे छोड़ दिया।

तीसरा

कांतारा के छठे सप्ताह के कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया जो कि इसके पहले कभी नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें: Mera Dil Ye Pukare Aaja पर जेनेलिया डिसूजा ने लगाए ठुमके, माधुरी दीक्षित भी कर चुकी हैं डांस

चौथा

कांतारा ने कमाई के मामले में गदर एक प्रेम कथा के आठवें सप्ताह के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

पांचवां

कांतारा ने सबसे ज्यादा वीकली चलने का रिकॉर्ड बनाया जो कि 10 सप्ताह तक लगातार चलने का है। इसके पहले यह रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था।

छठवां

कांतारा 8 सप्ताह तक लगातार 300 सिनेमाघरों में चलती रही जो कि कर्नाटक की फिल्मों में भी एक इतिहास है।

सातवां

कांतारा ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ा।

आठवां

कांतारा ने किसी भी फिल्म में लगाए गए पैसे के मुकाबले सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। यह द कश्मीर फाइल्स से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है।

नौवा

कांतारा की हिंदी डबिंग ने 80 गुना रिटर्न दिया है जोकि अपने आपमें एक रिकॉर्ड है।

दसवां

कांतारा का इंडियन फोकलोर को ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा लाभ मिला है। खास बात यह है कि कांतारा अभी भी भारत के सिनेमाघरों में चल रही है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखी जा सकती है। आप इसे कई भाषाओं में देख सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.