Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal Advance Booking: एडवांस बुकिंग में 'एनिमल' ने उड़ाया गर्दा, सिर्फ हिंदी भाषा में की इतनी मोटी कमाई

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 11:18 AM (IST)

    Animal Advance Booking दिसंबर के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर के करियर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के पोस्टर्स और सॉन्ग्स ने समां बांधा है जो फैंस को फिल्म देखने की ओर आकर्षित कर रहे हैं। 25 नवंबर से मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है इसके कमाल के आंकड़े सामने आए हैं।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor film Animal Advance Booking Collection

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Advance Booking: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म एनिमल को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आज से ठीक 5 दिन बाद फिल्म थिएट्रिकल एंट्री लेने के लिए तैयार है। पहली बार ऑडियंस को रणबीर रफ एंड टफ लुक में नजर आएंगे। एक आदर्श बेटे से राउडी बनने का उनका सफर इस मूवी में दिखाया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें इसकी कमाई ताबड़तोड़ ओपनिंग की तरफ इशारा कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवांस बुकिंग में 'एनिमल' का जलवा

    संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल को ए सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार रणबीर कपूर की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इसके अलावा बॉबी देओल का खूंखार अवतार भी कुछ ऐसा है, जिसे मिस नहीं किया जा सकता। शनिवार शाम तक एडवांस बुकिंग में फिल्म ने दो करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली थी। अब इस आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

    सिर्फ हिंदी भाषा में की इतनी कमाई

    सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ हिंदी भाषा में फिल्म ने 3.50 करोड़ तक की कमाई की है।  एडवांस बुकिंग में 'एनिमल' के 1,11,317 टिकट्स बिक चुके हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह मूवी 50 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। अगर ऐसा होता है, तो 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित होगी।

    'सैम बहादुर' से लेगी टक्कर

    एनिमल फिल्म का क्लेश विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा। दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हेलो की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से लगता है कि एनिमल, सैम बहादुर पर भारी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक एडवांस बुकिंग में 'सैम बहादुर' की 44 लाख के आसपास कमाई हुई है। 

    यह भी पढ़ें: Animal Advance Booking Day 1: हजारों में बिक रहे 'एनिमल' के टिकट, पहले ही दिन करोड़ों में हुई फिल्म की कमाई